हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान अपनी दूसरी पत्नी रेहम खान से अलग होने की खबरें सामने आईं थीं. इन दोनों का निकाह
केवल 10 महीने पहले ही हुआ था. पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान इससे पहले भी अपनी पहली पत्नी जेमिमा
गोल्डस्मिथ के साथ नौ साल (1995-2004) साथ रहने के बाद तलाक लिया था.
जानी मानी पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स और जैसन अलेंग्जैंडर की शादी को दुनिया की सबसे कम समय तक चलने वाली शादी माना जाता है क्योंकि
ब्रिटनी संग अलेंग्जैंडर की शादी महज दो दिनों तक ही चल पाई. बाद में इस बारे में दिए गए इंटरव्यू में अलेंग्जैंडर ने बताया कि वह बचपन से ब्रिटनी से
प्यार करते थे और उन्हें लगता था कि ब्रिटनी भी उन्हें प्यार करती हैं. हालांकि इस बारे में ब्रिटनी ने कहा कि उनकी शादी एक मजाक था जिसे लोगों ने
सच मान लिया.
किम कार्दशियां की क्रिस हैंफरीस से शादी महज 72 दिनों तक ही चल पाई. उनकी इस तलाक की वजह को किम और क्रिस की छोटी सी वार्तालाप को
टेलीकास्ट भी किया गया था. इस वीडियो में क्रिस किम को करियर की बजाय उनके भविष्य में होने वाले बच्चों को संभालने की नसीहत देते नजर आए.
दुनिया की जानी मानी पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज की शादी क्रिस जूड संग महज 4 महीनों तक ही चल पाई. जेनिफर ने अपनी इस शादी के बारे में
एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लगता है कि उनकी यह शादी महज एक सर्कस बन गई थी इसलिए मैंने इससे बाहर निकलने का फैसला लिया.
बेवॉच गर्ल कारमैन इलैक्ट्रा की शादी डेनिस रोडमैन संग महज 9 दिनों तक ही चल पाई. हालांकि आधाकारिक तौर पर उन्हें तलाक 6 महीने के बाद
मिला था. इलैक्ट्रा ने बताया कि उन्होंने शादी का फैसला बहुत जलदबाजी में लिया लेकिन बाद उन्हें यह मालूम पड़ा इस रिश्ते में रहना बेहद मुश्किल है.
साल 2006 में किड रॉक संग शादी के बंधन में बंधी पामेला एंडरसन की यह शादी महज 122 दिनों में ही खत्म हो गई. पामेला और किड ने करीब 3
साल तक एक दूसरे को डेट किया. दोनों ने एक यॉट पर शानदार अंदाज में शादी रचाई जो कि काफी सुर्खियों में भी रही.
'द ब्लू ब्लड' एक्ट्रेस जेनिफर इसपोसितो ने ब्रैडली कूपर से महज 4 महीनों में तलाक ले लिया था.