तेलुगू और हिन्दी में रिलीज होने जा रही चिम्बु देवेन द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'पुली' का फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
'पुली' के अब तक दो ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं और दोनों ट्रेलर्स ही बेहद शानदार हैं. ट्रेलर में महारानी का किरदार अदा करने वाली बॉलीवुड
एक्ट्रेस श्रीदेवी से यकीनन आपकी नजरें नहीं हटेंगी.
फिल्म में श्रीदेवी महारानी के किरदार में सुपरस्टार विजय को टक्कर देती नजर आएंगी. इस फिल्म में सबकी नजरें टिकी होंगी मलिका-ए-हुस्न श्रीदेवी
पर, जो करीब 2 दशकों बाद तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं.
'पुली' में एक्ट्रेस श्रुति हासन सुपरस्टार विजय के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
जानी मानी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी भी इस फिल्म में अपनी अदाओं से दर्शकों को एंटरटेन करेंगी.
श्रीदेवी इस फिल्म में एक रानी का रोल कर रही हैं . प्रोड्यूसर शिभु के अनुसार, 'साउथ में सब श्रीदेवी को वापस पर्दे पर देखना चाहते हैं. वो यहां बहुत
पॉपुलर हैं. उनसे कई फिल्ममेकर्स ने बात की थी. लेकिन हमें खुशी है कि उन्हें हमारी स्क्रिप्ट पसंद आई.
'मक्खी' फिल्म के स्टार सुदीप भी इस फिल्म में नेगेटिव रोल अदा कर रहे हैं.
यह फिल्म रसेल क्रो की 'ग्लेडिएटर' के आधार पर बनायी जा रही है, जिसमें श्रीदेवी एक रानी का किरदार निभा रही हैं, और उनके पास तमाम
शक्तियां हैं.'
फिल्म 'पुली' भरपूर एक्शन और फैंटसी झलक नजर आएगी. माना जा रहा है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'बाहुबली' को टक्कर दे सकती है.