रकुल प्रीत सिंह इन दिनों चर्चा में हैं. आप उन्हें 2014 में रिलीज 'यारियां' में समुद्र तट पर 'ब्लू है पानी-पानी' करते देख चुके हैं. अब रकुल सनी लियोन की स्टूडेंट बनने वाली हैं. ये तेलुगु फिल्म 'करंट तीगा' में सनी के साथ हैं. सनी इस फिल्म में उनकी टीचर हैं. वैसे सनी उन्हें क्या पाठ पढ़ाती हैं यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा, लेकिन रकुल ने जीवन में अब तक कितने पाठ पढ़े हैं, इसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं...
रकुल दिल्ली की रहने वाली हैं और हिंदी फिल्मों से पहले कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी खूबसूरती और अभिनय का लोहा मनवा चुकी है. 23 साल की रकुल 2011 में मिस इंडिया प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले चुकी है.
आप भले ही रकुल की खूबसूरती में उलझ जाएं, लेकिन यह मोहतरमा आपको गणित के सवालों में भी उलझाने की हैसियत रखती है. रकुल दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मेरी कॉलेज में मैथ्स की स्टूडेंट रह चुकी है.
दिल्ली में पली-बढ़ी रकुल ने धौला कुआं स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है और एक एक्टिव गोल्फ खिलाड़ी के तौर पर राष्ट्रीय स्तर तक खेल चुकी है. यानी खूबसूरती के साथ ही हुनर के मामले में भी इनका जोर नहीं है.
मिस इंडिया प्रतिस्पर्धा में रकुल मिस इंडिया टूरिज्म क्वीन इंटरनेशनल का तमगा जीत चुकी है. इसके अलावा उन्होंने चार दूसरे सबटाइटल्स भी जीते हैं.
रकुल की खूबसूरत और प्यारी मुस्कान पर फिदा होने वालों में सिर्फ आप ही नहीं हैं. वह फेमिना मिस इंडिया प्रतिस्पर्धा के दौरान फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब भी जीत चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने फेमिना मिस फ्रेश फेस, फेमिना मिस टैलेंटेड और फेमिना मिस ब्यूटीफुल आइज का सबटाइटल भी जीता है.
दक्षिण भारतीय फिल्मों में रकुल ने 2009 में कन्नड़ फिल्म 'गिल्ली' से
डेब्यू किया था. इसके अलावा वह कई मशहूर एड फिल्मों का भी हिस्सा रह
चुकी हैं.
रकुल का कहना है कि पहली फिल्म साइन करने के पीछे उनका मकसद बस अपनी पॉकेट मनी बढ़ाना था, लेकिन काम करने के दौरान उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों की दुनिया और उसके विस्तार के बारे में जानकारी मिली.
पहली फिल्म के बाद रकुल मिस इंडिया प्रतियोगिता में व्यस्त हो गईं, जिसके बाद 2011 में वह फिर से फिल्मी दुनिया में लौटीं. 2011 में उन्होंने सिद्धार्थ राजकुमार के अपोजिट 'केरतम' साइन की. हालांकि फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था, लेकिन उनकी मेहनत को सराहना मिली.
साल 2014 में दिव्या कुमार की फिल्म 'यारियां' से रकुल प्रीत सिंह ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और रकुल को फिल्मी दुनिया से लेकर दर्शकों ने भी नोटिस किया.
साउथ की फिल्मों के साथ ही रकुल को बॉलीवुड से भी बुलावा मिला है. वह रमेश सिप्पी की फिल्म 'शिमलामिर्ची' में काम कर रही हैं.
'शिमलामिर्ची' में रकुल 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी की बेटी का किरदार निभा रही हैं. उम्मीद है रकुल सनी लियोन से सीख ले न लें, हेमा मालिनी से फिल्मी दुनिया में छा जाने की सीख जरूर लेंगी.