फिल्म 'डॉली की डोली' में मलाइका अरोड़ा खान का एक सेक्सी अवतार उनके फैन्स को देखने को मिलेगा. यहां हम दिखा है रहे हैं उनका फर्स्ट लुक...
फिल्म में अपने नए लुक को मलाइका ने ट्वीट किया.
शूटिंग से पहले तैयार होती मलाइका अरोड़ा खान.
'पॉप रागिनी...' शूटिंग के दौरान मलाइका की तस्वीरें खींची गई.
शॉल लपेटकर मलाइका सेट की ओर जा रही थीं. बारिश की छींटों से बचाने के लिए उन्हें छतरी के नीचे ले जाया गया.
मलाइका के नाम बॉलीवुड में कई हिट आइटम नंबर दर्ज है. मलाइका ने 'छईंया छईंया...', 'मुन्नी बदनाम...' और 'माही वे...' जैसे जबरदस्त आइटम नंबर किए हैं.
आइटम सॉन्ग 'पॉप रागिनी...' में मलाइका राजकुमार राव के साथ थिरकेंगी.
फिल्म 'डॉली की डोली' के निर्माता अरबाज खान हैं तो ये मलाइका का पति के लिए दूसरा आइटम नंबर है.
फिल्म के लीड रोल में सोनम कपूर है. सोनम को भी शूटिंग के सेट पर देखा गया.
सेट में मलाइका की बहन अमृता को भी देखा गया.