मिलिए बॉलीवुड की नई पूनम पांडे से. बॉलीवुड का ये नया चेहरा 'ट्रिप टू भानगढ़' से अपना फिल्मी सफर शुरू कर रहा है.
फिल्म के पोस्टर पर पूनम पांडे टॉपलेस नजर आएंगी.
डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही पूनम पांडे अपने नाम के चलते काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
गौरतलब है कि मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे काफी चर्चित नाम है. अपने नाम के
कारण ही इस नई एक्ट्रेस से एक बार एक पत्रकार ने पूछा कि पूनम पांडे कब
आएंगी.?
उनकी डेब्यू फिल्म हॉरर जॉनर की है और इसे जितेंद्र पवार ने राजस्थान के अलवर जिले के भुतहा किले भानगढ़ में शूट किया है.
पूनम शूट के दौरान तो नहीं डरी लेकिन अपनी हमनाम 'पूनम पांडे' की वजह से होने वाली दिक्कतों से जरूर डरी हुई हैं.
जितेंद्र पवार की ये फिल्म 22 अगस्त को रिलीज हो रही है. देखते हैं ये पूनम पांडे अपनी एक्टिंग से लोगों को कितना प्रभावित कर पाती हैं...