फवाद खान अब पाकिस्तान ही नहीं भारतीय दर्शकों के भी चहेते बन गए हैं. पाकिस्तान के सिंगर, एक्टर, मॉडल का आज भारत में फवाद खान का सबसे पापुलर शो लॉन्च हो रहा है, लेकिन हम आपको यहां उनकी रील नहीं रीयल 'हमसफर' के बारे में बताएंगे. आगे की स्लाइड्स में जानिए उनकी पत्नी सदफ के बारे में:
फवाद खान की पत्नी का नाम सदफ है. सदफ और फवाद 1998 में में मिले थे, जब वह 17 साल के थे. दोनों ने सात साल के अफेयर के बाद शादी की.
दोनों ने 11 नवंबर 2005 को पाकिस्तान के लाहौर में शादी की.
सदफ के परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे. उनके पिता नहीं चाहते थे कि बेटी की शादी एक टीवी स्टार से हो.
इनकी लव स्टोरी में सबसे खास बात ये रही कि जब सदफ के पिता टीवी स्टार से शादी करने के लिए राजी नहीं हुए तो फवाद ने उनके पिता को भरोसा दिलाने के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की नौकरी की.
दोनों का एक बेटा है और उसका नाम आयान है.
फवाद अपनी पत्नी और बेटे से बेहद प्यार करते हैं और कहते हैं कि वह दोनों के बिना रहने की कल्पना भी नहीं कर सकते.