scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'बजरंगी भाईजान' की क्यूट बेबी हर्षाली

'बजरंगी भाईजान' की क्यूट बेबी हर्षाली
  • 1/10
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का इंतजार फैंस के साथ ही बॉक्स ऑफिस को भी था. 28 मई को टीजर रिलीज होने के बाद से ही  फिल्म को लेकर हर ओर चर्चा जोरो पर रही. फिल्म में सलमान और उनके अंदाज के अलावा जिस एक और कलाकार को लोगों ने सबसे अधि‍क सराहा है वह है फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रही छोटी बच्ची.
'बजरंगी भाईजान' की क्यूट बेबी हर्षाली
  • 2/10
छह साल की हर्षाली मल्होत्रा लाइट्स-कैमरा और एक्शन की दुनिया में नई नहीं हैं. वह इससे पहले कई टीवी एड और शो में नजर आ चुकी हैं.

'बजरंगी भाईजान' की क्यूट बेबी हर्षाली
  • 3/10
बड़े पर्दे पर हर्षाली की यह पहली दस्तक है, लेकिन जाहिर है जिसे सलमान के कंधों पर झूलने का सुख मिले उसके करियर को परवान चढ़ते देर नहीं लगेगी.

Advertisement
'बजरंगी भाईजान' की क्यूट बेबी हर्षाली
  • 4/10
हर्षाली मल्होत्रा इससे पहले हुंदै एक्सेंट, पीयर्स, फेयर एंड लवली जैसे प्रोडक्ट के टीवी एड में अपनी प्यारी मुस्कान बिखेर चुकी हैं.
'बजरंगी भाईजान' की क्यूट बेबी हर्षाली
  • 5/10
हर्षाली छोटे पर्दे पर 'कबूल है', 'सावधान इंडिया' और 'जोधा अकबर' में काम कर चुकी हैं.

'बजरंगी भाईजान' की क्यूट बेबी हर्षाली
  • 6/10
'बजरंगी भाईजान' से ठीक पहले हर्षाली टीवी शो 'लौट आओ तृशा' ने नजर आ चुकी हैं.

'बजरंगी भाईजान' की क्यूट बेबी हर्षाली
  • 7/10
बताया जाता है कि कबीर खान लंबे अरसे से इस रोल के लिए क्यूट चेहरे की तलाश में थे. उन्होंने करीब 1000 बच्चि‍यों को ऑडिशन भी लिया. लेकिन उनकी नजर हर्षाली पर जाकर ठहरी.

'बजरंगी भाईजान' की क्यूट बेबी हर्षाली
  • 8/10
फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि शूटिंग के दौरान सेट पर ऑफ कैमरा भी हर्षाली की प्यारी अदाएं टीम की जान रही है.
'बजरंगी भाईजान' की क्यूट बेबी हर्षाली
  • 9/10
सलमान खान को बच्चे खूब पसंद हैं. ऐसे में वह भी अपनी इस छोटी मॉडल और एक्टर साथी के साथ सेट पर खूब समय बीताते थे.


Advertisement
'बजरंगी भाईजान' की क्यूट बेबी हर्षाली
  • 10/10
वैसे तस्वीर को देखकर तो यही लगता है कि हर्षाली को कैमरे के सामने रहने के साथ ही कैमरे के पीछे की जिम्मेदारी निभाने का भी शौक है.
Advertisement
Advertisement