अपनी पहली फिल्म 'ओए लकी लकी ओए' को ऋचा चड्ढ़ा अपना सबसे बड़ा ब्रेक मानती हैं लेकिन ऋचा का मानना है कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से उन्हें फिल्मों और ऐक्टिंग को समझ्ने का मौका मिला.
पहली फिल्म के बाद गैप लेने के सवाल पर ऋचा ने कहा, 'मैं खुद को कुछ समय देना चाहती थी. वैसे भी मुझे एक ही तरह के रोल मिल रहे थे और मैं टाइपकास्ट नहीं होना चाहती थी.'
'फुकरे' के ऑफर के बारे में उन्होंने कहा, 'फिल्म निर्माताओं ने मेरी फिल्में देखकर मुझे साइन किया.'
भोली पंजाबन के रोल के बारे में उन्होंने कहा, 'एकदम बिंदास रोल है. भोली पंजाबन फिल्म में विलेन है. यह लीड रोल है.'
'फुकरे' के लिए खास तैयारी के बारे में पूछने पर ऋचा ने कहा, 'काफी तैयारी करनी पड़ी. चार-पांच साल से मुंबई में रह रही थी. तो काफी कुछ सीख लिया था. लेकिन क्रूर और टफ बनना जरूर सीखा जो मैं अपनी निजी जिंदगी में बिलकुल भी नहीं हूं.'