मूवी वेलकम लौट रही है. मतलब इसका सीक्वल बन रहा है और वह भी 'वेलकम बैक' के नाम से.
'वेलकम बैक' में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, श्रुति हासन, परेश रावल और नाना पाटेकर एक साथ नजर आएंगे.
अभिनेत्री श्रुति हासन हाल ही में रोमांटिक मूवी 'रमैया वस्तावैया' और क्राइम थ्रिलर 'डी-डे' में नजर आई थीं. जाहिर है नई मूवी 'वेलकम बैक' इन दोनों से अलग होगी.
नाना पाटेकर, अनिल कपूर और जॉन अब्राहम नई फिल्म की अनाउंसमेंट पर गुफ्तगू करते हुए.
अनिल कपूर भी इन दिनों खूब छाए हुए हैं. वे टीवी पर अपना पहला शो 24 लेकर आ रहे हैं.
जॉन अब्राहम को बॉलीवुड का 'न्यू-एज प्रोड्यूसर' कहा जा रहा है. हाल ही में आई उनकी 'मद्रास कैके' ने काफी वाहावाही बटोरी है.
फिल्म के कलाकार नई फिल्म की अनाउंसमेंट के मौके पर.
बॉलीवुड के हैंडसम मैन जॉन अब्राहम और अनिल कपूर एक साथ.
इस नई मूवी में श्रुति हासन बॉलीवुड हंक जॉन अब्राहम के साथ रोमांस करती दिखेंगी.
आपको याद होगा, अनिल कपूर ने 'वेलकम' में मजनूं भाई की भूमिका निभाई थी और नाना पाटेकर उदय शंकर शेट्टी बने थे. दोनों के किरदार खूब पसंद किए गए थे.
'वेलकम बैक' के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियावाला हैं और अनीज बजमी इसके निर्देशक हैं.
मूवी 'वेलकम' 2007 में आई थी, जिमसें मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ थे.