'ट्रांसफॉर्मर्स' स्टार मेगन फॉक्स और उनके पति ब्रायन आस्टिन ग्रीन इन दिनों हवाई में छुट्टियां मना रहे हैं. वैसे गौर करने वाली बात यह है कि मेगन फॉक्स प्रेगनेंट हैं.
तेंदुएं की खाल के प्रिंट की बिकनी पहने हुए मेगन फॉक्स.
मीडिया में मेगन फॉक्स और ग्रीन परिवार शुरू करने की बात करते रहे हैं.
इस तस्वीर में मेगन का बेबी बम्प साफ दिख रहा है. इस कपल के लिए यह पहला बच्चा है.
मेगन फॉक्स मां की जिम्मेदारी पहले भी निभा चुकी हैं. उन्होंने अपने पति ग्रीन के बेटे कसुअस लीजा की परवरिश में मदद की थी.
हवाई में छुट्टियों के दौरान एक-दूसरे को चूमते हुए ग्रीन और फोक्स.
इस कपल के लिए हवाई बहुत अहमियत रखता है. 2010 में इस जोड़े ने हवाई में ही शादी की थी.