मेगन फॉक्स का पूरा नाम है मेगन डेनिस फॉक्स.26 बरस की उम्र में दुनियाभर में करोड़ो लोगों को दीवाना बना चुकी हुस्नपरी मेगन फॉक्स के जीवन की कुछ खास बातें.
अमेरिकी अभिनेत्री और मॉडल मेगन फॉक्स का जन्म 16 मई 1986 को हुआ था.आइरिश, फ्रैंच और अमेरिकन पूर्वजों वाले परिवार से आने वाली मेगन फॉक्स के माता-पिता ने उनके बचपन के दिनों में ही तलाक ले लिया था.
मेगन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2001 में कई टेलीविज़न और फ़िल्मी भूमिकाओं से की.
13 साल की उम्र में मॉडलिंग करियर की शुरुआत करने वाली मेगन फॉक्स ने 'होप ऐंड फ़ेथ' सीरीज में एक आवर्ती भूमिका निभाई.
2004 में, 'कंफ़ेशंस ऑफ़ ए टीनेज ड्रामा क्वीन' में एक भूमिका से उसने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की. इस फिल्म उनके साथ लिंडसे लोहान भी थी.
अमेरिकन मॉडल व एक्ट्रेस मेगन फॉक्स अपनी आकर्षक देहयष्टि सो लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं.
मेगन फॉक्स ने बचपन में ही ड्रामा और डांस को करना शुरू कर दिया था.16 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग की फील्ड में कदम रखा.
‘व्हाट आई लाइक अबाउट यू’ और ‘टू एंड अ हाल्फ मेन’ में उनके गेस्ट रोल को काफी सराहा गया. मेगन फॉक्स को करिअर का बिग ब्रेक 2007 में 'ट्रांसफॉरमर्स' से मिला.
एनिमल लवर भी हैं मेगन फॉक्स. उनके पालतू जानवरों में कुत्ते, बिल्ली, चिड़िया जैसे जानवर शामिल हैं.
मेगन फॉक्स ने अपने ब्वाय़फ्रैंड एक्टर ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन के साथ 24 जून 2010 में शादी की.
'ट्रांसफॉरमर्स' में बेहतरीन अभिनय के लिए मेगन फॉक्स को कई अवॉर्ड्स भी मिले. उन्होंने इस फिल्म के सीक्वल ‘ट्रांसफॉरमर्सः रेवेंज ऑफ द फॉलन’ में भी अभिनय किया है.
मेगन का पहला टाइटल रोल 2009 में फिल्म 'जेनिफर्स बॉडी' मे दिखाई दिया. टैटू प्रेम की वजह से मेगन फॉक्स की तुलना एंजेलिना जोली से भी की जाने लगी.
कई इंटरव्यू में मेगन फॉक्स ये कहकर सनसनी मचा चुकी हैं कि वो बाइसेक्शुअल हैं.
मेगन का कहना है कि उन्हे अंधेर और ऊंची उड़ानों से डर लगता है.
उन्हें लगातार सेक्सिअस्ट वुमेन ऑफ द प्लेनेट का खिताब भी मिला. FHM ने उन्हें 2008 में सेक्सिअस्ट वुमेन ऑफ द वर्ल्ड का खिताब दिया था.
एक पॉपुलर कवर गर्ल के तौर पर मेगन फॉक्स कई मैग्जीन के कवरपेज का हिस्सा बनीं.
मेगन की आने वाली फिल्मों में 'द क्रॉसिंग' और 'फ्रेंड्स विद किड्स' प्रमुख हैं.
यह फिल्म सीधा डीवीडी के तौर पर रिलीज की गई.
हालांकि मेगन फॉक्स की कुछ फिल्में असफल साबित हुईं. इनमें 'जोनाह हेक्स' और 'पैशन प्ले' जैसी फिल्में शामिल हैं.
मेगन के टैटू प्रेम में एख टैटू उनके मार्लिन मुनरो के प्रति प्यार को दिखाता है तो उनके कई टैटूज उनके पति के प्यार से जुड़े रहे.
2001 में उनकी पहली फिल्म ‘हॉलीडे इन द सन’ रिलीज हुई.
मेगन और उनकी बहन की बाकी परवरिश उनकी मां और स्टेप फादर ने की.
मेगन फॉक्स ने बीती 16 मई को अपना 25वां जन्मदिन मनाया. धरती पर एक बेहद ब्यूटीफुल वूमेन बीती 16 तारीख को 25 साल की हो गई.