टीवी एक्ट्रेस मेघा गुप्ता हाल ही में अपने मॉर्निंग वर्कआउट के दौरान बड़ी अजीबोगरीब स्थिति में फंस गईं. दरअसल उन्हें कई कुत्तों ने घेर लिया जिसके बाद वह किसी तरह वहां से बचकर निकलीं. पूरी घटना उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
2/8
दरअसल मेघा थोड़ी ताजा हवा और प्राकृतिक माहौल का मजा लेने के लिए जंगली इलाके की तरफ चली गई थीं जहां उन्होंने वर्कआउट करने का फैसला किया. शायद यही उनकी गलती थी.
3/8
घटना के बारे में बताते हुए मेघा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "थोड़ा ऑफ रोड जाने का फैसला किया था जहां मुझे हर तरह के साइज और शेप के लकड़ी के ये लट्ठे मिले. और यहां पर मैंने थोड़ा साधारण वर्कआउट करने का फैसला किया ताकि पसीना बहाया जा सके."
A post shared by Megha Gupta (@meghaguptaofficial) on
Advertisement
4/8
उन्होंने लिखा, "एढियां उठा कर लकड़ी के लट्ठों के साथ कुछ स्कॉट्स ताकि ये साइक्लिस्ट स्कॉट्स जैसा कुछ हो जाए."
5/8
मेघा ने वीडियो के कैप्शन में बताया कि उन्होंने वहां पर कौन-कौन से वर्कआउट किए और किस तरह प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल से कसरत की व्यवस्था बना दी.
6/8
उन्होंने बताया कि घर के लिए वापस आने के दौरान उन्होंने काफी लंबी रनिंग की लेकिन वह उस वक्त काफी हैरान हो गईं जब उन्होंने देखा कि 6 आवारा कुत्ते उनके पीछे दौड़ रहे हैं.
7/8
उन्होंने लिखा, "मैंने दो तक तो हैंडल किए हैं लेकिन 6 तो डराने वाला हो गया था. स्कूटर पर जा रहे एक सज्जन ने मेरी मदद की जब मुझे लग ही रहा था कि अब शायद जिंदा घर नहीं जा पाऊंगी."