scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मेरे सामने वाली खिड़की में... सलमान ने किसके लिए गाया ये गाना?

मेरे सामने वाली खिड़की में... सलमान ने किसके लिए गाया ये गाना?
  • 1/6
सलमान खान एक्टर-प्रोड्यूसर के बाद अब सिंगर भी बन गए हैं, वह भी क्लासिकल. उनका हालिया वीडियो देखकर यही लग रहा है. वे इसमें हारमोनियम बजाते हुए गा रहे हैं 'मेरे सामने वाली खिड़की में एक चांद का टुकड़ा रहता है...' सलमान ने ये गाना एक खास उद्देश्य से गाया है.
मेरे सामने वाली खिड़की में... सलमान ने किसके लिए गाया ये गाना?
  • 2/6
दरअसल, इस वीडियो के जरिए सलमान ने बताया है कि वे कब अपने रियलिटी शो बिग बॉस के अगले सीजन में लौट रहे हैं. यह वीडियो कलर्स ने इंस्टाग्राम पर जारी किया है.
मेरे सामने वाली खिड़की में... सलमान ने किसके लिए गाया ये गाना?
  • 3/6
इसमें बताया गया है कि बिग बॉस-11 एक अक्टूबर से शुरू हो रहा है. ये सोमवार से शुक्रवार प्रसारित होगा. रविवार को इसका ओपनिंग इवेंट होगा.
Advertisement
मेरे सामने वाली खिड़की में... सलमान ने किसके लिए गाया ये गाना?
  • 4/6
सलमान का ये वीडियो ह्यूमरस है, जिस लड़की के लिए वे ये गाना गा रहे हैं, उसके बाप के खिड़की पर आते ही वे अपना सुर बदल लेते हैं. इसके बाद सलमान अपने शो के बारे में जानकारी देते हैं.
मेरे सामने वाली खिड़की में... सलमान ने किसके लिए गाया ये गाना?
  • 5/6
बता दें सलमान के शो के लिए इस बार निया शर्मा, जानवी कपूर, नीति टेलर, अनुज सक्सेना, देवोलीना भट्टाचार्य, पर्ल वी पुरी, अचिंट कौर, अभिलाष थैपलीयाल, निकीतन धीर, रानी चटर्जी, ढिंचिक पूजा, अभिषेक मलिक, राहुल राज सिंह आदि के नाम तय माने जा रहे हैं. हालांकि, इनमें बदलाव संभव है.
मेरे सामने वाली खिड़की में... सलमान ने किसके लिए गाया ये गाना?
  • 6/6

केबीसी के बाद सलमान का ये शो टीवी की दुनिया में बड़ा धमाका होगा. इस बार शो के फॉर्मेट में कुछ बदलाव भी दिखेंगे.
Advertisement
Advertisement