एडल्ट स्टार रह चुकीं मिया खलीफा ने अपने नाक की सर्जरी करवाई है. उन्होंने हॉस्पिटल से अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें उनके नाक पर प्लास्टर साफ देखा जा सकता है. मिया ने इसी के साथ एक पोस्ट भी लिखा है. इसमें उन्होंने डॉक्टर को धन्यवाद दिया. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर महिलाओं की पूजा करने वाले लोगों को ऐसा करने से मना किया है.
ये है मिया का पोस्ट. उन्होंने लिखा- 'ये है असली री-ब्रैंड. @deepakdugarmd जिसने मेरी जिंदगी को करोड़ों से भी ज्यादा बार अपग्रेड कर दिया है और मैं मेरी शादी पर मेरे प्रोफाइल को देखने वाले 75 से अधिक लोगों के लिए इससे ज्यादा खुश या तैयार नहीं हो सकती. ये ऑप्रेशन का दूसरा दिन है और अभी मुझे पेन स्केल पर शून्य भर का दर्द है. मैं आप सभी को अपने इस सफर पर लेकर जाऊंगी और @deepakdugarmd को भी.'
'बिना निशान के नाक के बारे में मुझे एक बात अच्छी लगी वो ये कि डॉक्टर दुगर और मैं एक ही चीज सोच रहे थे, कि मेरे मिडिल ईस्टर्न नोज को किस तरह से मेंटेन किया जाए, बस उसे महिलाओं की तरह थोड़ा नर्म रखने की कोशिश कर रहे थे. मैं इसका नतीजा दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.'
मिया ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा-'सोशल मीडिया पर नजर आने वाली महिलाओं की पूजा ना करें और खुद की तुलना उन आधारों पर ना करें जो अवास्तविक है.' आगे मिया खलीफा ने अपने शरीर के एक और हिस्से के बारे में अप्रत्यक्ष रूप से बताते हुए कहा कि इसके लिए भी उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी.
मिया ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रॉबर्ट सैंडबर्ग से शादी कर ली. उनकी यह शादी बहुत ही गुपचुप तरीके से लॉकडाउन में हुई. मिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा कर इसकी जानकारी दी थी.
उन्होंने ईस्टर पर फोटो शेयर की थी. कैप्शन में लिखा था- 'सैंडबर्ग्स की तरफ से इस लॉकडाउन में हैप्पी ईस्टर. ये फोटो कल की है.' आपको बता दें मिया का सरनेम खलीफा है और रॉबर्ट का सरनेम सैंडबर्ग. मिया ने इस फोटो में दोनों के लिए सैंडबर्ग सरनेम का इस्तेमाल किया है, जो बताता है कि दोनों ही शादी हो चुकी है.
इस साल मार्च में मिया खलीफा ने रॉबर्ट संग अपनी शादी का ऐलान किया था. उन्होंने बताया कि रॉबर्ट ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था जिसके लिए वे तैयार थी. उन्होंने इस बात की जानकारी भी सोशल मीडिया पर दी थी.
मिया खलीफा की ये दूसरी शादी है. इससे पहले फरवरी 2011 में उन्होंने अपने हाई-स्कूल बॉयफ्रेंड से शादी की थी. दोनों 2014 में अलग हो गए और फिर 2016 में उनका तलाक हो गया था. 2014 से लेकर 2015 के बीच वे एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थीं.
रॉबर्ट शेफ हैं जो मूल रूप से स्वीडन के रहने वाले हैं. उन्होंने मिया को पिछले साल मार्च में शिकागो में चल रहे एक स्पोर्ट्स शो के दौरान शादी के लिए प्रपोज किया था.
Photos: Mia Khalifa Instagram