scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पोर्न इंडस्ट्री में क्या होती है जबरदस्ती? मिया खलीफा ने खोला राज

पोर्न इंडस्ट्री में क्या होती है जबरदस्ती? मिया खलीफा ने खोला राज
  • 1/12
ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित हॉलीवुड फिल्म मेकर स्टीवन स्पीलबर्ग की बेटी मिकेला स्पीलबर्ग ने पोर्न स्टार बनने की घोषणा कर दी है. मिकेला ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके परिवार ने भी उनके इस फैसला का काफी सपोर्ट किया है.
पोर्न इंडस्ट्री में क्या होती है जबरदस्ती? मिया खलीफा ने खोला राज
  • 2/12
मिकेला ने जैसे ही ये घोषणा की तो हर तरफ इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई. ये कोई पहली बार नहीं है जब कोई पोर्न स्टार इसको लेकर चर्चा में रही है. इससे पहले मिया खलीफा भी कुछ ऐसे ही कारणों के चलते सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
पोर्न इंडस्ट्री में क्या होती है जबरदस्ती? मिया खलीफा ने खोला राज
  • 3/12
मिया खलीफा सिर्फ 21 साल की उम्र में पोर्न इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन गई थीं. मिया की लोकप्रियता इस कदर थी कि उन्हें पोर्न हब ने अपनी लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर रखा था. यानी मिला सबसे ज्यादा सर्च होने वाली एक्ट्रेस बन गई थीं.

Advertisement
पोर्न इंडस्ट्री में क्या होती है जबरदस्ती? मिया खलीफा ने खोला राज
  • 4/12
अब मिया खलीफा पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं और अपनी पर्सनल लाइफ पर पूरा ध्यान दे रही हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉबर्ट सैंडबर्ग से इंगेजमेंट कर ली थी.
पोर्न इंडस्ट्री में क्या होती है जबरदस्ती? मिया खलीफा ने खोला राज
  • 5/12
मिया खलीफा ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में पोर्न इंडस्ट्री के बारे में अनसुनी बातें बताई थीं. उन्होंने बताया था कि पोर्न इंडस्ट्री कैसे काम करती है और राजी नहीं होने पर क्या पोर्न स्टार्स के साथ जोर-जबरदस्ती की जाती है
पोर्न इंडस्ट्री में क्या होती है जबरदस्ती? मिया खलीफा ने खोला राज
  • 6/12
बीबीसी के प्रोग्राम में मिया खलीफा से जब पूछा गया कि गूगल पर आपका नाम सर्च करते ही कुछ वीडियो आते हैं और क्या आपको लगता है कि आप पोर्न स्टार शब्द से पीछा छुड़ा लोगे? उन्होंने कहा, 'मैं ज्यादा गूगल फ्रेंडली नहीं हूं. मैं अपने साथ जुड़े पोर्न स्टार शब्द से निकलने का प्रयास कर रही हूं. मैंने विकिपीडिया पर भी पोर्न स्टार हटाने की कोशिश की है, लेकिन कंपनी नहीं सुनी.'
पोर्न इंडस्ट्री में क्या होती है जबरदस्ती? मिया खलीफा ने खोला राज
  • 7/12
मिया खलीफा ने कहा था, 'मैंने विकिपीडिया से अपने नाम के साथ जुड़े पोर्न स्टार शब्द को हटवाने के लिए कानूनी कार्रवाई भी की है, लेकिन कंपनी ने नहीं सुनी.'
पोर्न इंडस्ट्री में क्या होती है जबरदस्ती? मिया खलीफा ने खोला राज
  • 8/12
मिया खलीफा ने बताया था, 'उन्हें सड़क पर किसी लड़के बताया था कि वह उनके साथ काम करना चाहता हूं. बाद में मैं जब स्टूडियो में गई तो पता चला यहां पोर्न शूट होती है. वहां काम करने वाले सभी लोग अच्छे लगे. वहां मुझे बिल्कुल भी असहज महसूस नहीं हुआ. पहली बार मैंने पोर्न फिल्म नहीं की थी. पहली बार तो सिर्फ मुझसे बात हुई थी.'
पोर्न इंडस्ट्री में क्या होती है जबरदस्ती? मिया खलीफा ने खोला राज
  • 9/12
पोर्न स्टार ने आगे बताया, 'दूसरी बार मैं जब स्टूडियो पहुंची तो मैंने पोर्न मूवी शूट की. स्टूडियो काफी सुंदर था और मेरे साथ कुछ भी ऐसा नहीं हुआ जो मुझे खराब लगता.'
Advertisement
पोर्न इंडस्ट्री में क्या होती है जबरदस्ती? मिया खलीफा ने खोला राज
  • 10/12
मिया खलीफा से जब पूछा गया कि जब वो लोग आपसे ऐसा एक्ट करने के लिए कहते थे जो आप नहीं करना चाहती हैं तो क्या होता था. मिया खलीफा ने बताया था, 'नहीं, वो आप पर किसी भी तरह का दवाब नहीं डाल सकते हैं. अगर वो जबरदस्ती कोई भी सेक्स एक्ट जबरदस्ती करवाएंगे तो वह रेप बन जाएगा.'
पोर्न इंडस्ट्री में क्या होती है जबरदस्ती? मिया खलीफा ने खोला राज
  • 11/12
मिया खलीफा का करियर लोकप्रियता के साथ विवादों में भी रहा है. मिया ने एक वीडियो हिजाब पहनकर शूट की थी, जिसके बाद उन्हें ISIS से धमकी भी मिलने लगी थी. मिया ने बताया था कि धमकियों के चलते अंत में उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था.
पोर्न इंडस्ट्री में क्या होती है जबरदस्ती? मिया खलीफा ने खोला राज
  • 12/12
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement