scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पोर्न स्टार रह चुकीं मिया खलीफा ने करवाई थी नोज सर्जरी, इतना बदल गया लुक

पोर्न स्टार रह चुकीं मिया खलीफा ने करवाई थी नोज सर्जरी, इतना बदल गया लुक
  • 1/10
पोर्न स्टार रह चुकीं मिया खलीफा ने हाल ही में नोज सर्जरी करवाई थी. अब उनका प्लास्टर हट चुका है. प्लास्टर हटने के बाद मिया के नाक की शेप और उनका लुक बदला हुआ नजर आ रहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीड‍ियो साझा किया है जिसमें नोज सर्जरी के बाद प्लास्टर को क्लीन करते देखा जा सकता है.

पोर्न स्टार रह चुकीं मिया खलीफा ने करवाई थी नोज सर्जरी, इतना बदल गया लुक
  • 2/10
उन्होंने लिखा- 'ऑपरेशन के 1-2 दिन बाद हॉस्प‍िटल में पेशंट्स की नाम इस तरह से साफ की जाती है ताक‍ि वे सांस ले सके'. इस वीड‍ियो में डॉक्टर उनके नोज सर्जरी के आसपास क्लीनिंग करते दिखाई दे रहे हैं.

पोर्न स्टार रह चुकीं मिया खलीफा ने करवाई थी नोज सर्जरी, इतना बदल गया लुक
  • 3/10
वहीं एक और वीड‍ियो में उनकी तस्वीर साफ देखी जा सकती है. इसमें वे पॉपुलर ट‍िक टॉक स्टार्स Gen Z और KPop के प्रति अपना सपोर्ट दिखाती नजर आईं. वे रोते हुए कह रही हैं क‍ि उन्हें कोरियन सीखनी है. इस दौरान उनके नाक पर कोई प्लास्टार नहीं है.


Advertisement
पोर्न स्टार रह चुकीं मिया खलीफा ने करवाई थी नोज सर्जरी, इतना बदल गया लुक
  • 4/10
कुछ दिनों पहले मिया ने अपनी नोज सर्जरी की फोटो साझा की थी. इसी के साथ उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपना एक्सपीरियंस भी साझा किया था. वे लिखती हैं- 'ये है असली री-ब्रैंड. @deepakdugarmd जिसने मेरी जिंदगी को करोड़ों से भी ज्यादा बार अपग्रेड कर दिया है और मैं मेरी शादी पर मेरे प्रोफाइल को देखने वाले 75 से अध‍िक लोगों के लिए इससे ज्यादा खुश या तैयार नहीं हो सकती. ये ऑप्रेशन का दूसरा दिन है और अभी मुझे पेन स्केल पर शून्य भर का दर्द है. मैं आप सभी को अपने इस सफर पर लेकर जाऊंगी और @deepakdugarmd को भी.''

पोर्न स्टार रह चुकीं मिया खलीफा ने करवाई थी नोज सर्जरी, इतना बदल गया लुक
  • 5/10
'बिना निशान के नाक के बारे में मुझे एक बात अच्छी लगी वो ये क‍ि डॉक्टर दुगर और मैं एक ही चीज सोच रहे थे, क‍ि मेरे मिडिल ईस्टर्न नोज को किस तरह से मेंटेन किया जाए, बस उसे महिलाओं की तरह थोड़ा नर्म रखने की कोश‍िश कर रहे थे. मैं इसका नतीजा दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.'

पोर्न स्टार रह चुकीं मिया खलीफा ने करवाई थी नोज सर्जरी, इतना बदल गया लुक
  • 6/10
मिया ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा-'सोशल मीड‍िया पर नजर आने वाली महिलाओं की पूजा ना करें और खुद की तुलना उन आधारों पर ना करें जो अवास्तव‍िक है.' आगे मिया खलीफा ने अपने शरीर के एक और हिस्से के बारे में अप्रत्यक्ष रूप से बताते हुए कहा क‍ि इसके लिए भी उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी. अब पोस्ट नोज ऑपरेशन उनका लुक पहले से बदला हुआ नजर आ रहा है.

पोर्न स्टार रह चुकीं मिया खलीफा ने करवाई थी नोज सर्जरी, इतना बदल गया लुक
  • 7/10
वहीं मिया के पति रॉबर्ट सैंडबर्ग ने भी पत्नी मिया की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'मेरी वाइफी! मैं तुम्हें बहुत पसंद करता हूं और तुम्हारी इज्जत भी करता हूं क्योंकि तुम अपनी मंज‍िल तक पहुंचने के लिए जी जान से मेहनत करती हो. तुम खुद भी लड़ रही हो और दूसरों की भी मदद कर रही हो. तुम एक प्रेरणा हो.'

पोर्न स्टार रह चुकीं मिया खलीफा ने करवाई थी नोज सर्जरी, इतना बदल गया लुक
  • 8/10
11 जून को रॉबर्ट ने मिया के साथ एक खास तस्वीर शेयर कर उन्हें एन‍िवर्सरी की बधाई भी दी थी. इसमें दोनों पति-पत्नी बेहद खुश नजर आए.

पोर्न स्टार रह चुकीं मिया खलीफा ने करवाई थी नोज सर्जरी, इतना बदल गया लुक
  • 9/10
बता दें कुछ दिन पहले एक ट्विटर यूजर ने ये खबर फैलाने की कोशिश की थी कि मिया खलीफा ने सुसाइड कर लिया है. इस पर मिया खलीफा का मजेदार रिएक्शन आया था.
Advertisement
पोर्न स्टार रह चुकीं मिया खलीफा ने करवाई थी नोज सर्जरी, इतना बदल गया लुक
  • 10/10
मिया ने ट्वीट कर लिखा- प्लीज ऐसा ना सोचें कि मैं अपने हर एक दोस्त पर नजर नहीं रख रही हूं, जिसने मुझे अभी तक शोक संवेदना नहीं भेजी है. मैं तुम्हें देख रही हूं.
Advertisement
Advertisement