scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सड़क पर बांसुरी बजा रहा था शख्स, मीका सिंह ने घर बुलाकर बढ़ाया हौसला

सड़क पर बांसुरी बजा रहा था शख्स, मीका सिंह ने घर बुलाकर बढ़ाया हौसला
  • 1/8

सिंगर मीका सिंह अपने गानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वो अच्छे टैलेंट को हमेशा सपोर्ट करते हैं. उन्हें प्रमोट करते हैं. अब वो अपने एक वीडियो के कारण चर्चा में हैं.

सड़क पर बांसुरी बजा रहा था शख्स, मीका सिंह ने घर बुलाकर बढ़ाया हौसला
  • 2/8

मीका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो एक बांसुरी बजाने वाले इंसान को इंट्रोड्यूस करा रहे हैं और बता रहे हैं कि ये वो इंसान कितना टैलेंटेड है.
 
सड़क पर बांसुरी बजा रहा था शख्स, मीका सिंह ने घर बुलाकर बढ़ाया हौसला
  • 3/8

वीडियो में मीका सिंह कह रहे हैं- ''आज मैं आपको एक बहुत ही अच्छे फनकार और सुपर टैलेंटेड इंसान के साथ मिलाने जा रहा हूं. मैं अपने घर में खाना खा रहा था और मैंने देखा कि नीचे सड़क से एक मधुर सी आवाज आ रही है. कोई बहुत ही प्यारी बांसुरी बजा रहा है.''

Advertisement
सड़क पर बांसुरी बजा रहा था शख्स, मीका सिंह ने घर बुलाकर बढ़ाया हौसला
  • 4/8


''तो मैंने सोचा क्यों न मैं आपको उस इंसान से मिलवाऊं. उनका नाम है नौशाद अली.'' वीडयो में नौशाद मुझे तेरी मोहब्बत का, है अपना दिल तो अवारा जैसे गानों की धुन बजाते हैं. वहीं मीका सिंह पियानो बजा रहे हैं.

सड़क पर बांसुरी बजा रहा था शख्स, मीका सिंह ने घर बुलाकर बढ़ाया हौसला
  • 5/8

इस वीडियो को शेयर करते हुए मीका ने लिखा- ''ये बहुत अच्छे हैं. इस आदमी से मैं सड़क पर मिला, मैंने सोचा कि मुझे इसके साथ चाय पीनी चाहिए और इसे बांसुरी बजानी चाहिए.''

सड़क पर बांसुरी बजा रहा था शख्स, मीका सिंह ने घर बुलाकर बढ़ाया हौसला
  • 6/8

''अगर आप जरूरतमंदों की मदद करने के लिए पैसे खर्च नहीं कर सकते, तो आप एक प्रतिभाशाली व्यक्ति का वीडियो बनाकर समर्थन कर सकते हैं. एक चीज  हमेशा याद रखिए कि आपका थोड़ा सा समय किसी की जिंदगी बदल सकता है. #talent #flute #musician #music #bollywood #indians.''

सड़क पर बांसुरी बजा रहा था शख्स, मीका सिंह ने घर बुलाकर बढ़ाया हौसला
  • 7/8

कुछ समय पहले मीका सिंह का म्यूजिक वीडियो सामने आया था. इसमें वो चाहत खन्ना के साथ थे. वीडियो को क्वारनटीन लव नाम दिया गया था. ये म्यूजिक वीडियो काफी चर्चा में रहा था.
सड़क पर बांसुरी बजा रहा था शख्स, मीका सिंह ने घर बुलाकर बढ़ाया हौसला
  • 8/8
फोटोज- मीका सिंह इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement