एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वे अपनी थ्रोबैक फोटोज के साथ उनसे जुड़े अनुसने किस्सों को भी बयां करते हैं. अब मिलिंद ने ऐसा ही एक किस्सा याद किया है.
2/10
मिलिंद ने अपने यंग डेज की एक फोटो इंस्टा पर शेयर की है. ये तस्वीर 1989 में क्लिक की गई थी. ये उनका पहला एड फोटोशूट था.
3/10
मिलिंद ने कैप्शन में लिखा- 1989 में मेरा पहला विज्ञापन. मुझे कुछ घंटों के अंदर तस्वीरें क्लिक कराने के 50 हजार रुपये ऑफर हुए थे.
ये जानकर मैं शॉक्ड हो गया था. मुझे लगा कि ये लोग पूरी तरह से पागल हैं. मैं 23 साल का था. तब मैं होटल में काम करता था.
5/10
मुझे आश्चर्य हुआ कि मैं अपना करियर बतौर वेटर शुरू करूं या फिर कुक. मुझे यकीन है कि होटल में काम कर भी मुझे काफी मजा आता. ये एक अद्भुत जगह है.
6/10
मिलिंद सोमन की इस फोटो पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. कई लोग एक्टर से कह रहे हैं कि उस जमाने में फोटोशूट के इतने रुपये मिलना बड़ी बात थी.
7/10
फिल्मों में आने से पहले मिलिंद सोमन ने कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स किए थे. वे भारत के सबसे पॉपुलर सुपरमॉडल में से एक रहे हैं.
8/10
1995 में मिलिंद सोमन तब लाइमालाइट में आए जब उन्होंने अलीशा चिनॉय के म्यूजिक वीडियो मेड इन इंडिया में अपीयरेंस दी थी. उन्होंने लोगों पर जादू कर दिया था. वे रातों रात पॉपुलर हो गए थे.
9/10
मिलिंद सोमन बाजीराव मस्तानी, शेफ, रूल्स: प्यार का सुपरहिट फॉर्मूला जैसी कई फिल्मों में दिखे. इन दिनों वे वेब सीरीज में भी नजर आ रहे हैं.
Advertisement
10/10
मिलिंद अपनी फिटनेस को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. उनकी पत्नी अंकिता भी फिटनेस फ्रीक हैं. कपल साथ में वर्कआउट, रनिंग करता है.