'बिग बॉस' के घर में सदस्यों को इमोशनल एक्सपीरियंस होता रहता है. ऐसा ही
आज भी जारी रहने वाला है. लग्जरी बजट टास्क घर में जारी है और यह कई
सदस्यों के लिए आंखें खोल देने वाला अनुभव रहेगा.
मिनिषा को कूड़ा इकट्ठा करने का टास्क दिया जाएगा और उसे मिनिषा आसानी से पूरा करेंगी.
फोन बूथ की पहली शिकार करिश्मा तन्ना थीं, लेकिन वे अपने दिमाग से अपने टास्क को सफलता से पूरा कर गईं.उनके बाद आज पुनीत फोन बूथ में जाएंगे.
पुनीत द्वारा दिए गए एक टास्क के चलते सुशांत और आर्य के खिलौने चुराने वाला टास्क को प्रणीत पूरा करते नजर आएंगे और पुनीत का दूसरा टास्क भी पूरा हो जाएगा.
पुनीत द्वारा दिए गए टास्क में मिनिषा अपनी जी जान लगाती नजर आएंगी.
पुनित की आंखों से यह देखकर आंसू आ जाएंगे कि जिस लड़की के साथ पिछले कुछ समय से उनके विचार नहीं मिल रहे थे, उसी ने उनकी मदद की.
पुनीत यह कहते नजर आएंगे कि यह उनके लिए बड़ा मौका है और वे मिनिषा के पांव छूकर उनका आभार जताना चाहते हैं.
घर में इमोशनल माहौल के बाद पुनित अपनी जगह सुशांत को बिठा देगें. जहां पुनीत और करिश्मा अपना टास्क करने में सफल होंगे, वहीं यह देखना
मजेदार होगा कि सुशांत क्या नतीजा देते हैं.