मशहूर सिंगर-एक्टर और कॉमेडियन मीर अफसर अली शनिवार (7 दिसंबर) को कोलकाता में आयोजित इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2019 में पहुंचे. मीर यहां पर Life is Funny: Political Punches from MIR सेशन में बोल रहे थे. उन्होंने मॉड्रेटर बोरिया मजूमदार के साथ बातचीत के दौरान कई समसामयिक मुद्दों पर बात की. मीर अपने मुंह पर टेप लगाए और हाथ में 4 किलो प्याज लेकर स्टेज पर पहुंचे.
मीर अपने कॉमिक अंदाज के लिए मशहूर हैं. वह कॉनक्लेव में भी कॉमिक मूड में थे लेकिन देश में वर्तमान में हो रही चीजों पर वह थोड़े नाराज नजर आए. उन्होंने कहा कि मैं सीधे बाजार से आ रहा हूं और ये प्याज बहुत ज्यादा कीमती है.
मीर ने कहा कि इस देश में हम फ्रीडम ऑफ स्पीच पर सिर्फ बात करते हैं. हम पर
इस पर बातें करते रहते हैं और जैसे ही कोई इस्तेमाल करना चाहता है लोग
कहना शुरू कर देते हैं कि इसको बुरा लग जाएगा. उसको बुरा लग जाएगा.
मीर ने महिला सुरक्षा पर बात करते हुए कहा कि उस देश में जहां रेलवे टॉयलेट में मग को चेन से बांध कर रखती है, ताकि कोई चोरी न कर ले जाए. वहां आप महिला सुरक्षा की बात कैसे कर सकते हैं?
मीर ने बताया कि वह एक टीवी चैनल पर देख रहे थे कि अपने सेशन में पहुंचने में शाहरुख खान करीब 2 घंटे लेट हो गए थे. वहां पर मनोरंजन जगत के तमाम लोग करबो लरबो जीतबो रे को सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचे हुए थे.
तब मैंने देखा कि लोग शाहरुख के वहां पहुंचने में हुई देरी की वजह से बने वक्त के खाली गैप को फिल करने की कोशिश कर रहे थे. वे स्टेज पर आकर डांस कर रहे थे. नाच गाना कर रहे थे और कविताएं पढ़ रहे थे. मीर ने बताया कि वह फेसबुक पर गए और उन्होंने स्टेट गवर्नमेंट और इस पूरे सिस्टम को कोसा और कहा कि हम फिलर नहीं है. एक कलाकार के तौर पर हमारी एक इज्जत है, पहचान है. हमें ये नहीं करना चाहिए क्योंकि शाहरुख खान लेट हो गए हैं.
मीर ने बताया कि उस दिन वह 2 घंटे लेट हुए थे जो कि शाहरुख खान के स्टैंटर्ड के हिसाब से बहुत कम था. मीर ने बताया कि क्योंकि उन्होंने अपने विचार सोशल मीडिया पर रख दिए थे इसलिए राज्य सरकार ने उन्हें बैन कर दिया. उन्हें किसी के मैनेजर ने फोन करके कहा कि आप शांति क्यों नहीं रखते. ईद पर ममता बनर्जी से जाकर मिलिए.
मीर ने इवेंट बाबुल सुप्रियो के साथ मिलकर मस्ती की. दोनों से जब साथ गाने के लिए कहा गया तो दोनों ने कहा कि हम ऐसा गाएंगे जिससे ऑडियंस खड़ी हो जाए. इसके बाद मीर और बाबुल सुप्रियो ने राष्ट्रगान गाते हुए सेशन को खत्म किया.
(Photo Credit:Vikram Sharma)