यूक्रेन की सुपरमॉडल दियाना स्तार्कोवा को 13 मई को 'मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड 2011' के खिताब से नवाजा गया.
सुपरमॉडल होने के साथ-साथ स्तार्कोवा 'ऑटो रेसिंग ड्राइवर' भी हैं.
स्तार्कोवा ने 'मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड 2011' की अक्टूबर में हुई प्रतियोगिता में तीन अवॉर्ड जीते थे. जिसमें 'बेस्ट इवनिंग गाउन' का खिताब भी शामिल था. स्तार्कोवा को इसी ड्रेस के लिए 'बेस्ट इवनिंग गाउन' के अवॉर्ड से नवाजा गया था.
इस फिल्म में स्तार्कोवा मुख्य भूमिका में होंगी. फिल्म की शूटिंग पाकिस्तान के अलावा यूके और अमेरिका में की जाएगी. फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2012 तक होगी.
22 जून को स्तार्कोवा पाकिस्तान जाएंगी जहां वो बेनजीर भुट्टो की जीवन पर आधारित एक फिल्म में काम करेंगी.
16 जून को साउथ कोरिया में 'मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड 2011' खिताब का क्राउन स्तार्कोवा को पहनाया जाएगा.
स्तार्कोवा ने 'मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड 2011' की अक्टूबर में हुई प्रतियोगिता में तीन अवॉर्ड जीते थे.
'मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड 2011' का चयन 15 अक्टूबर 2011 को साउथ कोरिया में हुआ था, जहां फ्रांस की फ्लोरिमा ट्रीबर विजेता रही थीं, जबकि स्तार्कोवा उपविजेता रही थी. फ्लोरिमा को उनके पद से हटा दिया गया, जिसके बाद स्तार्कोवा को 'मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड 2011' के खिताब से नवाजा गया.