scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

MBBS स्टूडेंट हैं मिस वर्ल्‍ड मानुषी, एक साल के ल‍िए छोड़ दी थी पढ़ाई

MBBS स्टूडेंट हैं मिस वर्ल्‍ड मानुषी, एक साल के ल‍िए छोड़ दी थी पढ़ाई
  • 1/16
भारत ने फिर एक बार मिस वर्ल्‍ड का खिताब जीता है. हरियाणा की 20 वर्षीय मानुषी छिल्‍लर ने ये खिताब अपने नाम किया. उन्‍होंने 118 देशों की सुंदरियों को हराया है. चीन के सायना सिटी एरेना में हुए इस इवेंट में मानुषी को मिस वर्ल्‍ड 2016 प्‍यूरटो रिको ने ये सम्‍मान दिया.
MBBS स्टूडेंट हैं मिस वर्ल्‍ड मानुषी, एक साल के ल‍िए छोड़ दी थी पढ़ाई
  • 2/16
प्रियंका चोपड़ा के बाद भारत ने 17 साल बाद ये खिताब अपने नाम किया है. मानुषी मेडिकल स्‍टूडेंट हैं. उनके पिता DRDA में साइंटिस्‍ट हैं. उनकी मां नीलम भी बायोकेमिस्‍ट्री में एमडी हैं. मानुषी का 'ब्‍यूटी विद अ पर्पज प्रोजेक्‍ट' मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर 'प्रोजेक्‍ट शक्‍त‍ि' था.


MBBS स्टूडेंट हैं मिस वर्ल्‍ड मानुषी, एक साल के ल‍िए छोड़ दी थी पढ़ाई
  • 3/16
बता दें कि इससे पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा के रूप में आख‍िरी बार किसी भारतीय ने मिस वर्ल्‍ड का खि‍ताब जीता था.
Advertisement
MBBS स्टूडेंट हैं मिस वर्ल्‍ड मानुषी, एक साल के ल‍िए छोड़ दी थी पढ़ाई
  • 4/16
मानुषी की पढ़ाई दिल्ली व सोनीपत में हुई है.
MBBS स्टूडेंट हैं मिस वर्ल्‍ड मानुषी, एक साल के ल‍िए छोड़ दी थी पढ़ाई
  • 5/16
 प्रतियोगिता में  मानुषी से पूछा गया था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों? उनका जवाब था कि एक मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलनी चाहिए और जहां तक सैलरी की बात है, तो इसका मतलब रुपयों से नहीं बल्कि सम्मान और प्यार से है.
MBBS स्टूडेंट हैं मिस वर्ल्‍ड मानुषी, एक साल के ल‍िए छोड़ दी थी पढ़ाई
  • 6/16
मानुषी फिटनेस को लेकर अलर्ट रहने वालों में से हैं और उन्होंने कुचिपुड़ी शास्त्रीय नृत्य विधा में प्रश‍िक्षण लिया हुआ है. 
MBBS स्टूडेंट हैं मिस वर्ल्‍ड मानुषी, एक साल के ल‍िए छोड़ दी थी पढ़ाई
  • 7/16
मानुषी ‘शक्ति परियोजना’ नाम से एक प्राेजेक्ट चला रही हैं जो महिलाओं को पीरियड्स के दौरान स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का काम करता है.
MBBS स्टूडेंट हैं मिस वर्ल्‍ड मानुषी, एक साल के ल‍िए छोड़ दी थी पढ़ाई
  • 8/16
मानुषी का कहना है कि कि हरियाणा की आन-बान-शान तो एक औरत ही है. लेकिन औरतों को आगे आकर खुद को साबित करना होगा.
MBBS स्टूडेंट हैं मिस वर्ल्‍ड मानुषी, एक साल के ल‍िए छोड़ दी थी पढ़ाई
  • 9/16
 बता दें कि ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा से लेकर डियाना हेडन तक अब तक छह भारतीय सुंदरियों को मिस वर्ल्ड का खिताब मिल चुका है.
Advertisement
MBBS स्टूडेंट हैं मिस वर्ल्‍ड मानुषी, एक साल के ल‍िए छोड़ दी थी पढ़ाई
  • 10/16
मानुषी ने इस खि‍ताब के लि‍ए अपनी पढ़ाई एक साल के ल‍िए ड्राॅप की थी.
MBBS स्टूडेंट हैं मिस वर्ल्‍ड मानुषी, एक साल के ल‍िए छोड़ दी थी पढ़ाई
  • 11/16
मानुषी ने बताया कि उनके इस फैसले में मां बाप भी उनके साथ हैं. वैसे भी मॉडलिंग और ग्लैमर की दुनिया उनका पहला शौक है.
MBBS स्टूडेंट हैं मिस वर्ल्‍ड मानुषी, एक साल के ल‍िए छोड़ दी थी पढ़ाई
  • 12/16
मानुषी का मानना है कि कुछ भी करने की कोई सीमा नहीं होती। हम सीमा से परे हैं और हमारे सपने भी अनंत है. हमें खुद पर कभी भी संदेह नहीं करना चाहिए.
MBBS स्टूडेंट हैं मिस वर्ल्‍ड मानुषी, एक साल के ल‍िए छोड़ दी थी पढ़ाई
  • 13/16
मानुषी अपना रोल मॉडल रीटा फारिया को मानती हैं. रीटा देश के लिए मिस वर्ल्ड का ताज जीतने वाली पहली ब्यूटी क्वीन हैं.
MBBS स्टूडेंट हैं मिस वर्ल्‍ड मानुषी, एक साल के ल‍िए छोड़ दी थी पढ़ाई
  • 14/16
खाली समय में मानुषी को कव‍िताएं लिखने और पेंट‍िंग का शौक है.
MBBS स्टूडेंट हैं मिस वर्ल्‍ड मानुषी, एक साल के ल‍िए छोड़ दी थी पढ़ाई
  • 15/16
2014 में मानुषी एक कल्चरल प्रोग्राम में परफॉर्म करने के लिए जापान गई थीं.
Advertisement
MBBS स्टूडेंट हैं मिस वर्ल्‍ड मानुषी, एक साल के ल‍िए छोड़ दी थी पढ़ाई
  • 16/16
मानुषी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का भी हिस्सा रही हैं. Pics: Instagram
Advertisement
Advertisement