डायरेक्टर मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रही रूही सिंह इस फिल्म के जरिए
अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती नजर आएंगी.
रूही सिंह कई ब्यूटी पेजेंट्स का हिस्सा रही हैं. रूही साल 2014 की मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमैनिटी का खिताब भी जीत चुकी हैं.
रूही ने पिछले साल लेबनान में आयोजित मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमैनिटी कंपीटीशन में 145 देशों की सुंदरियों को हराकर
खिताब अपने नाम किया था.
रूही 2011 में फेमिना मिस इंडिया ईस्ट की उपविजेता और 2012 में मिस इंडिया की अंतिम प्रतिभागियों में शामिल रही थीं.
रूही फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' में कई बोल्ड फोटोशूट देती नजर आएंगी.
हाल ही में रूही सिंह 'फैमिना' मैगजीन के ताजा अंक में कवर गर्ल के तौर पर नजर आएंगी.
रूही को जानवरों से बेहद प्यार उन्होंने अपनी यह खास तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.