scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता, 2012 की चर्चित सुंदरियां

मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता, 2012 की चर्चित सुंदरियां
  • 1/10
ऑस्‍ट्रेलिया
जेसिका मिशेल कहावथी

मिस वर्ल्‍ड 2012 प्रतियोगिता में ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से जेसिका मिशेल कहावथी शिरकत करने जा रही हैं. सिडनी में जन्‍मी जेसिका फिलहाल लॉ मे ग्रेजुएशन कर रही हैं. वे टेलीविजन शो प्रेजेंटर के रूप में भी काम कर चुकी हैं.
मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता, 2012 की चर्चित सुंदरियां
  • 2/10
ब्राजील
मारियाना नोटारंजेलो

ब्राजील की ओर से मारियाना नोटारंजेलो मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता में किस्‍मत आजमा रही हैं. रियो डि जनेरियो में जन्‍मी मारियाना मेडिकल स्‍कूल में चौथे वर्ष की छात्रा हैं. मारियाना को तैराकी, पढ़ना और गाना बेहद पसंद है.
मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता, 2012 की चर्चित सुंदरियां
  • 3/10
चीन
वेनजिया यू

वेनजिया यू चीन की ओर से मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. वेनजिया म्‍यूजिक की छात्रा रही हैं और वे म्‍यूजिक टीचर बनाने का इरादा रखती हैं. उन्‍हें घूमना-फिरना और संगीत व नृत्‍य बेहद पसंद है.
Advertisement
मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता, 2012 की चर्चित सुंदरियां
  • 4/10
फ्रांस
डेलफिन वेस्पिसर

डेलफिन वेस्पिसर मैनेजमेंट की स्‍टूडेंट हैं. डेलफिन खुद को दृढ़ इरादों वाली युवती मानती हैं. उन्‍हें भोजन बनाना, तैराकी और डांस बहुत पसंद हैं.
मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता, 2012 की चर्चित सुंदरियां
  • 5/10
ग्रीस
मारिया त्‍सागकाराकी

ग्रीस की मारिया त्‍सागकाराकी दर्शनशास्‍त्र की विद्यार्थी हैं. मारिया आगे चलकर शिक्षिका बनाना चाहती हैं. मारिया को तैराकी, पढ़ाई और डांस का शौक है. मारिया खुद को बेहद आशावादी और रचनात्‍मकता से भरपूर मानती हैं.
मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता, 2012 की चर्चित सुंदरियां
  • 6/10
इटली
जेसिका बी

इटली की जेसिका बी मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता में किस्‍मत आजमाने को तैयार हैं. जेसिका अर्थशास्‍त्र की छात्रा हैं. वे आगे चलकर अभिनेत्री या लेखिका बनना चाहती हैं. उन्‍हें पढ़ाई के अलावा पेंटिंग और गायन बेहद पंसद है.
मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता, 2012 की चर्चित सुंदरियां
  • 7/10
रूस
एलिजावेट गोलोवानोवा

रूस की ओर से एलिजावेट गोलोवानोवा मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. वे लॉ की पढ़ाई कर रही हैं. उन्‍हें कविताएं लिखने को शौक है. वे खुद को दयालु और दृढ़ निश्‍चयी मानती हैं.
मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता, 2012 की चर्चित सुंदरियां
  • 8/10
भारत
वान्‍या मिश्रा

मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता में वान्‍या मिश्रा भारत का प्रतिनिधित्‍व करने जा रही हैं. वान्‍या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की तीसरे वर्ष की स्‍टूडेंट हैं. उन्‍हें डांस करना और बैडमिंटन खेलना बेहद पंसद है. वान्‍या स्‍वयं को ईमानदार मानती हैं. वान्‍या का मानना है कि अपनी किस्‍मत को बदलने के लिए दिमाग की शक्ति को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता, 2012 की चर्चित सुंदरियां
  • 9/10
वेनेजुएला
गैब्रिएला फेरारी पेरानो

गैब्रिएला फेरारी पेरानो वेनेजुएला के वेलेंसिया से ताल्‍लुक रखती हैं. गैब्रिएला को टेनिस और वॉलीबॉल खेलने के साथ-साथ डांस भी बेहद पसंद है. वे आगे चलकर जर्नलिस्‍ट बनना चाहती हैं.
Advertisement
मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता, 2012 की चर्चित सुंदरियां
  • 10/10
अमेरिका
क्‍लाउडिने बुक

अमेरिका की क्‍लाउडिने बुक फिल्‍म और बिजनेस की स्‍टूडेंट हैं और आगे चलकर अभिनय पर पूरा ध्‍यान देना चाहती हैं. वे स्‍वयं को आशावादी मानती हैं.
Advertisement
Advertisement