scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मिस वर्ल्ड मानुषी छि‍ल्लर की ये बोल्ड तस्वीरें देखी हैं आपने

मिस वर्ल्ड मानुषी छि‍ल्लर की ये बोल्ड तस्वीरें देखी हैं आपने
  • 1/7
मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता का खि‍ताब अपना नाम कर एक बार फिर इतिहास रचने वाली भारतीय मानुषी छि‍ल्लर का देशभर मे स्वागत किया जा रहा है. भारत लौंटी मानुषी का फैन्स ने जोरदार स्वागत किया. इस प्रतियोगिता में मिस फोटोजेनिक का टैग भी अपने नाम करने वाली मानुषी की तस्वीरें अलग अलग अंदाज में फैन्स का दिल जीतने के लिए काफी है. मानुषी द्वारा इंस्टाग्राम पर  शेयर की गई तस्वीरों को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि मानुषी ब्यटीफुल ही नहीं बल्कि बोल्ड भी हैं.
मिस वर्ल्ड मानुषी छि‍ल्लर की ये बोल्ड तस्वीरें देखी हैं आपने
  • 2/7
मानुषी ने इंस्टाग्राम पर कई मॉडलिंग और शूट की ऐसी कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनका बोल्ड अंदाज देखा जा सकता है.
मिस वर्ल्ड मानुषी छि‍ल्लर की ये बोल्ड तस्वीरें देखी हैं आपने
  • 3/7
मानुषी की तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं.
Advertisement
मिस वर्ल्ड मानुषी छि‍ल्लर की ये बोल्ड तस्वीरें देखी हैं आपने
  • 4/7
मानुषी के बॉलीवुड में एंट्री करने की पूरी उम्मीद इसलिए भी जताई जा रही है क्योंकि उनकी बॉलीवुड में दिलचस्पी का अंदाजा तभी हो गया था जब उन्होंने मिस वर्ल्ड कंटेस्ट में बॉलीवुड सॉन्ग नगाड़ा बजा पर परफॉर्म किया.
मिस वर्ल्ड मानुषी छि‍ल्लर की ये बोल्ड तस्वीरें देखी हैं आपने
  • 5/7
मानुषी ब्यूटी पेजेंट में शामिल होने से पहले एमएबीबीएस की पढ़ाई कर रही थीं. अब मिस वर्ल्ड बनने के बाद अब उनके लिए अगला साल बइस खि‍ताब से जुड़ी कमिटमेंट्स को पूरा करने में व्यस्त जाएगा.
मिस वर्ल्ड मानुषी छि‍ल्लर की ये बोल्ड तस्वीरें देखी हैं आपने
  • 6/7
इसके अलावा अब तक जितनी भी भारतीय मिस वर्ल्ड रही हैं अमूूमन सभी ने फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाया है. खास बात ये कि ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा जैसी अदाकाराएं आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसि‍स में गिनी जाती हैं. इस तरह से मानुषी के लिए ये अदाकराएं रोल मॉडल भी साब‍ित हो स‍कती हैं.
मिस वर्ल्ड मानुषी छि‍ल्लर की ये बोल्ड तस्वीरें देखी हैं आपने
  • 7/7
फिल्हाल मानुषी 28 नवंबर को हैदराबाद में शुरू होने वाली Global Entrepreneurship Summit (GES) का हिस्सा होंगी. इस इवेंट को भारत और यूएस को-होस्ट कर रहा है. यहां वो The Female Influencer: Advancing Women's Opportunities in the Media Industry सेशन में सोनम कपूर के साथ पैनलिस्ट होंगी.
Advertisement
Advertisement