scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मिस वर्ल्ड मानुषी के सवाल का कोहली ने दिया मजेदार जवाब

मिस वर्ल्ड मानुषी के सवाल का कोहली ने दिया मजेदार जवाब
  • 1/6
गुरुवार को देश का गौरव कही जानें वालीं दो हस्तियां आमने सामने थीं. विराट कोहली और मानुषी छि‍ल्लर. एक मीडिया इवेंट के दौरान मानुषी को स्पेशल अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. इस अवॉर्ड को देने के लिए भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली मंच पर आए.
मिस वर्ल्ड मानुषी के सवाल का कोहली ने दिया मजेदार जवाब
  • 2/6
एक ही मंच पर मौजूद मिस वर्ल्ड मानुषी और विराट कोहली को  देखना वाकई एक खास पल रहा. इवेंट के दौरान मानुषी ने विराट से एक सवाल भी किया. मानुषी ने कहा, आप देश के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं आपने समाज को बहुत कुछ दिया है. देश में कई ऐसे यंग क्रिकेर्ट्स हैं जो कि आपसे प्रेरणा लेते हैं आप उनको क्या संदेश देना चाहेंगे?
मिस वर्ल्ड मानुषी के सवाल का कोहली ने दिया मजेदार जवाब
  • 3/6
 मानुषी के इस सवाल पर वि‍राट ने जवाब दिया, मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि जब कोई खि‍लाड़ी मैदान में होता है तो उसे सच्चा होना चाहिए. विराट ने आगे कहा, 'मैंने कभी भी किसी की तरह बनने की कोशि‍श नहीं की और ना ही किसी के लिए खुद को बदला.' विराट के इसी जवाब पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं.
Advertisement
मिस वर्ल्ड मानुषी के सवाल का कोहली ने दिया मजेदार जवाब
  • 4/6
मानुषी छिल्लर इस मौके पर मरून गाऊन ड्रैस में बेहद खूबसूरत दिखीं. विराट और मानुषी की इन तस्वीरों को फैन्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.

मिस वर्ल्ड मानुषी के सवाल का कोहली ने दिया मजेदार जवाब
  • 5/6
मानुषी छि‍ल्लर ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए, विराट कोहली का उन्हें अवॉर्ड सौंपने के लिए धन्यवाद किया.
मिस वर्ल्ड मानुषी के सवाल का कोहली ने दिया मजेदार जवाब
  • 6/6
 मिस वर्ल्ड का खि‍ताब जीतने के बाद मानुषी छि‍ल्लर कई इवेंट्स में बैक टू बैक नजर आ रही हैं. मिस वर्ल्ड का खि‍ताब जीतने के बाद उनकी लाइफ बेहद व्यस्त हो चुकी है इसमें को दो राय नहीं. मानुषी अब ग्लैमर और स्टाइल अवॉर्ड्स में इस अंदाज में नजर आएंगी.
PHOTO: Instagram(viratkohli.club)
Advertisement
Advertisement