scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हीरोइन नहीं बन सालभर ये काम करेंगी मिस वर्ल्ड मानुषी

हीरोइन नहीं बन सालभर ये काम करेंगी मिस वर्ल्ड मानुषी
  • 1/7
भारत का गौरव बनी मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर जब से मिस वर्ल्ड कंटेस्ट जीतकर लौंटी हैं तभी से हर कोई उनके अगले प्लान के बारे में जानना चाहता हैं. मसलन, विश्व सुंदरी बनने के बाद सालभर वो कौन से काम करेंगी, क्या फिल्मों में काम करेंगी. ऐसे तमाम सवालों का जवाब मानुषी ने दिया है. आइए जानते हैं इन सवालों पर मानुषी की क्या राय है.
हीरोइन नहीं बन सालभर ये काम करेंगी मिस वर्ल्ड मानुषी
  • 2/7
सालभर की प्लानिंग पर मानुषी ने बताया, 'एक साल मैं बहुत सफर करूंगी. चार द्वीप में जाऊंगी. मैं बाकी सुंदरियों से मिलूंगी.' बता दें कि मिस वर्ल्ड को फ्री में पूरी दुनिया में घूमने की सुविधा मिलती हैं. विश्व सुंदरियां अपने वर्ल्ड टूर में सोशल कैम्पेन में हिस्सा लेती हैं.
हीरोइन नहीं बन सालभर ये काम करेंगी मिस वर्ल्ड मानुषी
  • 3/7
मानुषी प्रोजेक्ट शक्त‍ि संचालित करती हैं, जो ग्रामीण महिलाओं में सेनेटरी पैड के प्रति जागरुकता लाने के लिए काम करता है. वह अपना ये प्रोजेक्ट भी जारी रखेंगी.
Advertisement
हीरोइन नहीं बन सालभर ये काम करेंगी मिस वर्ल्ड मानुषी
  • 4/7
कॅरियर चुनने के सवाल पर मानुषी ने कहा, वो डॉक्टर का पेशा अपनाना चाहती हैं. मानुषी मानती हैं कि इसमें सेवा का मौका मिलता है, जो उनका मकसद भी है.
हीरोइन नहीं बन सालभर ये काम करेंगी मिस वर्ल्ड मानुषी
  • 5/7
बॉलीवुड में एंट्री करने को लेकर मानुषी ने साफ कहा कि अभी बॉलीवुड उनके दिमाग में नहीं है.
हीरोइन नहीं बन सालभर ये काम करेंगी मिस वर्ल्ड मानुषी
  • 6/7
बॉलीवुड फिल्में देखने और खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस के सवाल पर मानुषी ने कहा, सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस खूबसूरत हैं. किसी एक का नाम लेना मुश्क‍िल है.' मानुषी ने कहा, मैं आमिर खान की फिल्म में काम करना चाहती हूं, क्योंकि वे सोशल इश्यूज पर फिल्में बनाते हैं.
हीरोइन नहीं बन सालभर ये काम करेंगी मिस वर्ल्ड मानुषी
  • 7/7
मानुषी ने लड़कियों को एक खास टिप भी दिया, मानुषी ने कहा, अपने ड्रीम को कभी न छोड़ें. शुक्रगुजार हूं कि मेरे पैरेंट ने सपोर्ट किया. आप सपने न छोड़ें.
Advertisement
Advertisement