बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी दिल्ली में चल रहे इंडियन ब्राइडल फैशन वीक के दौरान 'वॉर्डरोब मालफंक्शन' की शिकार हो गईं.
नरगिस शो स्टॉपर थीं. इस मौके पर उन्होंने एक दिलकश ब्लैक गाउन ड्रेस पहनी थी.
नरगिस ने जब रैंप वॉक की तो तब तक सब कुछ ठीक था.
लेकिन रैंप पर चलते हुए उनकी ड्रेस थोड़ी सी फट गई. ड्रेस के लोअर पार्ट पर जो कट था, वह खिसककर और ऊपर आ गया.
लेकिन वक्त रहते इसका पता नरगिस को लग गया औऱ उन्होंने बड़ी ही समझदारी से गाउन फ्लेयर के इस्तेमाल से उस कट को छिपा लिया.
मालफंक्शन के बाद भी नरगिस के चेहरे पर मुस्कान बरकरार रही.
नरगिस की ड्रेस ने भले ही धोखा दिया हो, लेकिन अपनी शोख स्माइल से उन्होंने तुरंत इस मुश्किल पल पर काबू पा लिया.
मालफंक्शन के बाद नरगिस ने बताया कि उनकी ड्रेस पर किसी का पांव पड़ गया था, जिससे वह फट गई थी.
उन्होंने कहा, 'मुझे हंसी आ गई और मैं खुद को रोक नहीं पाई. मैं नर्वस हो गई थी और जब भी मैं नर्वस होती हूं तो मुझे बहुत हंसी आती है.'