scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तस्वीरों में देखिए सुष्मिता सेन की बिंदास लाइफ

तस्वीरों में देखिए सुष्मिता सेन की बिंदास लाइफ
  • 1/16
सुष्मिता सेन वो शख्सियत हैं जिन्होंने कई मायनों में इतिहास रचा है. मिस यूनिवर्स बनने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं. साथ ही वह भारत की पहली महिला हैं जिन्होंने शादीशुदा ना होते हुए भी दो-दो लड़कियों को गोद लिया. इन दिनों वह बड़े पर्दे से गायब हैं, फिर भी वह काफी बिजी हैं. जिंदगी की गुल्लक में खुशियां भरने में सुष्मिता सेन का वक्त गुजर रहा है. टैटू आर्टिस्ट समीर पतंगे ने सुष्मिता की कलाई पर सातवां टैटू बनाया. उन्होंने हिब्रयू भाषा में अक्षर लिखाए हैं जिसका अंग्रेजी में मतलब 'आई एम' होता है.
तस्वीरों में देखिए सुष्मिता सेन की बिंदास लाइफ
  • 2/16
लोकसभा चुनाव में वोट डालने के बाद सुष्मिता सेन ने अपनी खुशी कुछ यूं जाहिर की.
तस्वीरों में देखिए सुष्मिता सेन की बिंदास लाइफ
  • 3/16
दुबई में मां के घर छुट्टियां बिताने पहुंची दो बच्चियों की मां सुष्मिता खुद एक बच्ची बन गईं.
Advertisement
तस्वीरों में देखिए सुष्मिता सेन की बिंदास लाइफ
  • 4/16
मुंबई में ईद के जश्न में शरीक हुई सुष्मिता सेन ने गले लगकर शाहरुख खान को बधाई दी.
तस्वीरों में देखिए सुष्मिता सेन की बिंदास लाइफ
  • 5/16
अनामिका खन्ना की डिजाइनर लहंगे में सुष्मिता सेन. इसे उन्होंने कोलकाता में दोस्त की शादी पर पहना था.
तस्वीरों में देखिए सुष्मिता सेन की बिंदास लाइफ
  • 6/16
अपने फिटनेस ट्रेनर के साथ सुष्मिता सेन.
तस्वीरों में देखिए सुष्मिता सेन की बिंदास लाइफ
  • 7/16
सुष्मिता सेन हर दिन वर्क आउट करती हैं. हर दूसरे दिन 15 मिनट के लिए कार्डियो और क्रंचेज कर वह खुद को फिट रखती हैं.
तस्वीरों में देखिए सुष्मिता सेन की बिंदास लाइफ
  • 8/16
कई दिनों तक घंटों जिम में पसीने बहाने के बाद सुष्मिता ने वापस अपने मोटापे को अल्विदा कहा है. इसके लिए उन्होंने अपने फिटनेस ट्रेनर को अपनी यह खूबसूरत तस्वीर डेडिकेट की.
तस्वीरों में देखिए सुष्मिता सेन की बिंदास लाइफ
  • 9/16
अपनी फिटनेस स्टूडियो 'इनहेल' के जिरए सुष्मिता सेन एरियल सिल्क को प्रोमोट कर रही हैं. पिछले छह साल से वह इसका अभ्यास कर रही हैं.
Advertisement
तस्वीरों में देखिए सुष्मिता सेन की बिंदास लाइफ
  • 10/16
सुष्मिता सेन ने दो बच्चियों को गोद लिया है. साल 2000 में महज 25 साल की उम्र में उन्होंने पहली बच्ची को गोद लिया. उसका नाम रेनी रखा. दस सालों बाद जनवरी 2010 में तीन महीने की बच्ची को अडॉप्ट किया. उसका नाम रखा अलीशा. इस बार सुष्मिता ने अलीशा के साथ गोवा में होली मनाई.
तस्वीरों में देखिए सुष्मिता सेन की बिंदास लाइफ
  • 11/16
सुष्मिता सेन ने यह तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. जब वह अपने फोन पर बिजी थीं, तो उनकी बहन ने चुपके से यह तस्वीर खींच ली.
तस्वीरों में देखिए सुष्मिता सेन की बिंदास लाइफ
  • 12/16
खुद को फिट और खूबसूरत रखने के लिए सुष्मिता सेन का एक ही फॉर्मुला है- 'खुश रहो, बस हर हाल में खुश रहो'.
तस्वीरों में देखिए सुष्मिता सेन की बिंदास लाइफ
  • 13/16
पिता शुबीर सेन, मां शुभ्रा सेन और भाई राजीव के साथ सुष्मिता सेन.

तस्वीरों में देखिए सुष्मिता सेन की बिंदास लाइफ
  • 14/16
सुष्मिता सेन कई एनजीओ और सोशल प्रोजेक्ट्स से जुड़ी हैं. सामाजिक न्याय के लिए उन्हें छठा मदर टेरेसा मेमोरियल इंटरनेश्नल अवार्ड मिला है.
तस्वीरों में देखिए सुष्मिता सेन की बिंदास लाइफ
  • 15/16
सुष्मिता की यह तस्वीर दुर्गा पूजा के आखिरी दिन ली गई है. इसे उन्होंने खुद ट्विटर पर शेयर किया.
Advertisement
तस्वीरों में देखिए सुष्मिता सेन की बिंदास लाइफ
  • 16/16
मॉडल से एक्टर और फिर सोशल एक्टिविस्ट से एंटरप्रेन्योर बनीं सुष्मिता सेन आज भी अपनी पहली जॉब मिस करती हैं. मौका मिलते ही वह रैंप वॉक करती हैं. इसके अलावा वह विज्ञापनों के लिए भी मॉडलिंग करती रहती हैं.
Advertisement
Advertisement