बिग बॉस सीजन 9 की कंटेस्टेंट रहीं प्रिया मलिक अपने बोल्ड और बिंदास
अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल में प्रिया ने सरकार से सवाल
किया और मांग भी रखी है कि सेनेटरी पैड्स को टैक्स फ्री कर दिया जाए.
आइए देखें, सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली प्रिया का बिंदास अंदाज...
प्रिया मूल रूप से देहरादून की निवासी हैं.
2008 में वो आस्ट्रेलिया चली गई थीं और वहां वो किसी स्कूल में पढ़ाती
हैं.
आपको बता दें कि प्रिया 2014 में 'बिग ब्रदर आस्ट्रेलिया' में भी
हिस्सा ले चुकी हैं. वहां वो अपने ह्यूमर और कॉमेडी के लिए जानी जाती थी.
चर्चित टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के 9वें सीजन में बोल्ड और डेरिंग अंदाज
में नजर आईं प्रिया मलिक ने हाल में देसी और आत्मनिर्भर लड़कियों को रिप्रिजेंट
करते हुए एक फोटोशूट कराया है. इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर खूब लाइक किया जा रहा है.
बता दें कि प्रिया मलिक पिछले दिनों फिल्म 'बार बार देखो' के एक ब्रा सीन
पर सेंसर बोर्ड के उठाए सवाल पर उनके खिलाफ प्रोटेस्ट करने के लिए ब्रा लेस
हो गई थीं.
प्रिया मलिक ने हाल ही में अपने पति को
किस करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. प्रिया ने यह
वीडियो एक बीच पर शूट किया है.
प्रिया महिला अधिकारों की बात करती रहती हैं और इसकी फोटोज वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करती रहती हैं.
प्रिया मलिक एक पेट लवर भी हैं और उनकी ये पिक इस बात का सबूत है.
प्रिया मलिक 'शी सेज़ इंडिया' की पहल
#LahuKaLagaan को सपोर्ट कर रही हैं.
प्रिया अक्सर ही बोल्ड अवतार में नजर आती हैं और इससे पहले भी वो कई बोल्ड फोटोज और स्टेंटमेंट्स दे चुकी हैं.
बिग बॉस के सीजन 10 में जब एक्स कंटेस्टेंट प्रिया मलिक की तुलना स्वामी ओम की गई तो वह काफी भड़क गईं थी.