scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लग्जरी कार छोड़ ऑटो में घूमती नजर आईं किम शर्मा, तस्वीरें Viral

लग्जरी कार छोड़ ऑटो में घूमती नजर आईं किम शर्मा, तस्वीरें Viral
  • 1/7
शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस किम शर्मा इन दिनों फिल्मों से दूर चल रही हैं, लेकिन वह किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में ही रहती हैं. हाल ही में वह मुंबई के खार में ऑटो की सवारी करती नजर आईं.
लग्जरी कार छोड़ ऑटो में घूमती नजर आईं किम शर्मा, तस्वीरें Viral
  • 2/7
तस्वीरों वह ऑटो में बैठी दिख रही हैं और अपना मोबाइल चलाती नजर आईं. उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. हालांकि इससे पहले भी वह ऑटो का सफर करती नजर आ चुकी हैं.
लग्जरी कार छोड़ ऑटो में घूमती नजर आईं किम शर्मा, तस्वीरें Viral
  • 3/7
लुक की बात करें तो किम ने व्हाइट टॉप और पिंक शॉर्ट्स पहने नजर आईं. उन्होंने अपने बालों को बांधे रखा था. इसके अलावा वह व्हाइट कलर के सैंडल पहने दिखीं.
Advertisement
लग्जरी कार छोड़ ऑटो में घूमती नजर आईं किम शर्मा, तस्वीरें Viral
  • 4/7
बता दें कि किम शर्मा, हर्षवर्धन राणे के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में थीं. कुछ महीने पहले उन्होंने अपने प्यार का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त नहीं चल पाया.
लग्जरी कार छोड़ ऑटो में घूमती नजर आईं किम शर्मा, तस्वीरें Viral
  • 5/7
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने हाल ही में ब्रेकअप कर लिया है. खबरों की मानें तो पिछले महीने दोनों का झगड़ा हुआ था और इसके बाद से दोनों आपस में बात नहीं कर रहे थे.
लग्जरी कार छोड़ ऑटो में घूमती नजर आईं किम शर्मा, तस्वीरें Viral
  • 6/7
दोनों ही इस बारे में खुलकर बात नहीं कर रहे थे, लेकिन हर्षवर्धन के पब्लिसिस्ट ने इस बारे में कहा कि वो दोनों अब साथ में नहीं हैं. हर्षवर्धन और किम के आपस में डेट करने की खबरें पहली बार साल 2017 में आई थीं.
लग्जरी कार छोड़ ऑटो में घूमती नजर आईं किम शर्मा, तस्वीरें Viral
  • 7/7
वर्क फ्रंट की बात करें तो किम शर्मा आखिरी बार साउथ फिल्म मगधीरा में नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस दिया था. इसके बाद से वह किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं.

(फोटो: योगेन शाह)
Advertisement
Advertisement