सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहिना कुमारी सिंह साल 2019 में सुयश रावत संग शादी के बंधन में बंध गईं. उनकी शादी हरिद्वार में हुई. शादी में मोहिना राजपूताना अंदाज में तैयार हुईं. उन्होंने लंबा घूंघट भी डाला था. घूंघट को लेकर मोहिना को ट्रोल भी किया गया. अब एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.
दरअसल, मोहिना ने न्यू ईयर के मौके पर अपनी शादी की एक फैमिली फोटो
शेयर की. इस फोटो में मोहिना घूंघट लिए खड़ी हैं. तो सोशल मीडिया पर सवाल
किए जा रहे हैं कि उन्होंने अपनी शादी में घूंघट क्यों पहन रखा है. कुछ लोग
इसे मेल डोमिनेंट रिचुअल्स भी बता रहे हैं.
इन्हीं कमेंट्स पर
मोहिना ने जवाब दिया- जब क्रिश्चियन शादी होती है तो वहां भी घूंघट लेते
हैं. मुस्लिम्स में ऐसा ही होता है. मुझे लगता है कि वो सब लोग भी अनपढ़
है! ये एक पुराना राजपूत ट्रेडिशन है, जिसे राजपूत महिला शादी के वक्त फॉलो
करती है. मुझ पर इसके लिए दबाव नहीं बनाया गया, मैंने खुद इसे चुना है.
मोहिना
के इस रिप्लाई को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने
लिखा- मोहिना ये लोग राजपूत कल्चर को कभी समझ नहीं पाएंगे. आप उस गेटअप में
बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- मोहिना आपने जिस तरह से ट्रेडिशन को फॉलो किया वो बहुत ही खूबसूरत था. मुझे बहुत अच्छा लगा. मैं एक साउथ इंडियन हूं और मेरी शादी राजपूत से हुई है. मुझे राजपूत के सारे ट्रेडिशन बहुत पसंद हैं और मैं सभी फॉलो करती हूं. इस बेकार कमेंट्स पर ध्यान मत दीजिए.
बता दें कि शादी के दिन मोहिना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दुल्हन बनीं मोहिना कुमारी सिंह ने लाल रंग की राजपूताना पोशाक पहनी.
एक्ट्रेस ने लाल लहंगे के साथ जड़ाऊ जूलरी पहनी थी. मोहिना की शादी में बाबा रामदेव, उर्वशी रौतेला पहुंची थीं.