एक्ट्रेस मोना सिंह शादी के बाद दोस्तों संग आउटिंग करती नजर आईं. इस दौरान ब्लैक मिनी ड्रेस में मोना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दरअसल, ये तस्वीरें मोना के दोस्त के बर्थडे पार्टी की है. इस पार्टी में मोना और उनके दोस्तों ने न्यू ईयर का भी जश्न मनाया.
उन्होंने दोस्तों संग मौज-मस्ती करते हुए फोटोज साझा की है. इनमें मोना ब्लैक शिमरी ड्रेस में नजर आ रही हैं. रेड एंड ब्लैक अलग-अलग कलर के ग्लासेज पहनें मोना अपने फ्रेंड गौरव गेरा के साथ भी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इस नाइट आउट पार्टी में वे अपनी दोस्त के साथ डांस करते हुए भी नजर आईं. इस दौरान उनके हाथों में चूड़ा देखने को मिला.
मोना ने शादी से पहले गोवा में अपना बैचलर ट्रिप भी एंजॉय किया था. ट्रिप में मोना ने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की थी.
बता दें 27 दिसंबर को मोना ने साउथ के इन्वेस्टमेंट बैंकर श्याम राजगोपालन संग सात फेरे लिए. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही थी.
उनकी शादी पंजाबी पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई है. शादी में मोना के करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे.
शादी से पहले मोना की मेहंदी और संगीत सेरेमनी की फोटोज भी वायरल हुई थी. इनमें पिंक कलर के ट्रेडिशनल कपड़ों में मोना खूबसूरत लग रही थीं.