बॉलीवुड के खूबसूरत गानों मोह मोह के धागे, संवार लूं, बदरीनाथ की दुल्हनिया संग अन्य को अपनी सुरीली आवाज देने वाली सिंगर मोनाली ठाकुर इन दिनों विदेश में हैं. मोनाली कोरोना वायरस की वजह से स्विस एल्प्स में फंसी हुई हैं मगर बॉयफ्रेंड संग एन्जॉय कर रही हैं.
असल में भारत में 21 दिन का लॉकडाउन लगने से पहले मोनाली ठाकुर अपने जर्मन बॉयफ्रेंड माइक रिचर के साथ स्विट्जरलैंड गई थीं. लॉकडाउन लगने के बाद दोनों को वहीं रुकना पड़ा और ये दोनों इस मौका का बड़ा फायदा उठा रहे हैं.
एक ऑनलाइन पोर्टल से बात करते हुए मोनाली ठाकुर ने बताया कि उन्हें पहले से इस बात का अंदाजा हो गया था कि भारत में लॉकडाउन लग सकता है. इसलिए वे स्विट्जरलैंड जाने से पहले अपने घरवालों के लिए जरूरत का सामान और दवाईयां ले आई थीं.
स्विट्जरलैंड में समय बिताने के बारे में मोनाली ठाकुर ने बताया कि वे भारत की तरह अपने घर में बंद नहीं हैं. लेकिन वहां कोई रेस्टोरेंट, पब और पब्लिक एरिया खुले नहीं हुए हैं. वहां भी सिर्फ राशन की दुकानें, अस्पताल, बैंक और पोस्टल सर्विस चालू है.
इस बारे में उन्होंने आगे बताया कि वे घर से बाहर जाकर साइकिलिंग करती हैं. उन्होंने कहा, 'मैं पूरा दिन साइकिल चलाती हूं. मुझे पहाड़ों पर अकेले साइकिल चलाना पसंद है. प्रकृति के बीच में रहना बहुत अच्छा लगता है. मोनाली ने ये भी बताया कि वे घर में ही गाने रिकॉर्ड कर रही हैं.
उन्होंने कहा, 'जब मैं बाहर नहीं होती तो मैं घर के स्टूडियो में गाने रिकॉर्ड करती हूं. मैं अपने पार्टनर के लिए खाना भी पका रही हूं.' मोनाली के मुताबिक उनके बॉयफ्रेंड के परिवार का पहाड़ों में एक फार्महाउस है, जो कि इस समय शांति से भरा हुआ है.
बता दें कि मोनाली ठाकुर ने ये भी बताया है कि वे अपने बॉयफ्रेंड और उनके परिवार के लिए खान पका रही हैं. खाने में वे दाल बनाती हैं जो उनके बॉयफ्रेंड के परिवार को पसन्द है. उन्होंने ये भी बताया कि माइक भारतीय मसालों को पसंद करते हैं और विदेश में भारतीय मसालों का टच मिस कर रहे हैं. मोनाली ने कहा कि वे अगले साल गर्मियों में माइक से शादी कर सकती हैं. अपने प्लान को वे फैन्स के साथ जरूर शेयर करेंगी.
Photos: Monali Thakur Official Instagram