सिंगर मोनाली ठाकुर अपनी शादी को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपने मैरिज प्रपोजल के बारे में बताया है. मोनाली ने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज भी शेयर की हैं.
इंस्टाग्राम पर मोनाली ने लिखा- अब तो आप सभी जानते ही हैं. मैं
अपनी जिंदगी के उस खूबसूरत दिन की फोटोज शेयर कर रही हूं, जिस दिन मुझे इस
लड़के ने 50 खूबसूरत गुलाबों के साथ प्रपोज किया था. 2016 में क्रिसमस ईव
पर मुझे शादी के लिए पूछा था. उसी जगह जहां हम पहली बार मिले थे. मैं रोने
लगी थी. माइक रिचर याद है ये. मुझे यकीन ही नहीं होता है कि इसे इतने साल
हो गए.
मालूम हो कि मोनाली ने माइक रिचर संग
साल 2017 में शादी कर ली थी. माइक और मोनाली की मुलाकात स्विट्जरलैंड में
हुई थी, जहां उनका एक रेस्टोरेंट भी है.
आजतक से खास बातचीत में
सिंगर मोनाली ने खुलासा किया कि माइक रिचर से शादी के वक्त उनकी फैमिली भी
वहां नहीं पहुंच पाई थी. लेकिन अब जल्द ही वो भारतीय परम्परा के अनुसार भी
शादी करेंगी.
मोनाली ने ये भी बताया, ‘अगर आप मेरी नई एल्बम दिल का
फितूर देखेंगे को आपको उसमें मेरी लव स्टोरी की झलक दिखेगी. इस एल्बम में
मेरे साथ माइक भी हैं, तो सच कहूं कि मैं अब इस बात से काफी खुश हूं कि
सबको पता चल चुका है कि मैं माइक के साथ हैपिली मैरिड हूं.’
मोनाली
मोह मोह के धागे, संवार लूं, बदरीनाथ की दुल्हनिया जैसे कई हिट सॉन्ग गा
चुकी हैं.
फोटोज- मोनाली ठाकुर इंस्टाग्राम