कई सारे स्टार्स ऐसे हैं जो कोरोना वायरस के डर से अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और सावधानी बरत रहे हैं. मगर वे लगातार फैन्स संग सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं. इस दौरान वे प्रशंसकों से अपने डेली रूटीन शेयर कर रहे हैं और अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. इन्हीं में से एक नाम मोनालिसा का भी है.
हाल ही में मोनालिसा ने अपनी कुछ क्यूट फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में वे घर के अंदर अपने कमरे में रिलैक्स कर रही है और कॉफी का आनंद लेती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ब्लू आउटफिट में नजर आ रही हैं और कॉफी एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में बताया कि उनकी ये तस्वीर किसने खींची है.
एक्ट्रेस ने 3 फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- बस यूं ही, घरेलू काम करते-करते. कॉफी पीते-पीते. फोटोज भी खींच लिए मेरे वो...
अब आप सोच रहे होंगे कि ये वो कौन है जो कॉफी पीते-पीते मोनालिसा की फोटो खींच रहा है. बता दें कि वो कोई और नहीं मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत हैं. मोनालिसा ने उनका नाम कैप्शन में मेंशन भी किया है.
विक्रांत और मोनालिसा की शानदार बॉन्डिंग लॉकडाउन के दौरान देखने को मिली. दोनों ने कई सारे टिकटॉक वीडियोज शेयर किए और दर्शकों को एंटरटेन किया.
मोनालिसा ने कई सारी थ्रोबैक फोटोज भी शेयर कीं. इन फोटोज में वे पति के साथ आउटिंग करती हुई नजर आई थीं. कई सारे लोगों ने सोचा कि वे लॉकडाउन में घूम रही हैं और उन्हें ट्रोल कर दिया. एक्ट्रेस ने ट्रोल्स का भी खुलकर जवाब दिया.
फोटो क्रेडिट- @aslimonalisa