भले ही सरकार द्वारा लॉकडाउन में थोड़ी राहत दी गई है मगर अधिकतर लोग अभी भी घरों में रहना ही बेहतर समझ रहे हैं और बाहर कम ही निकल रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस मोनालिसा ने गणपति दर्शन करते हुए फोटो शेयर की हैं. हालांकि फोटो पुरानी है मगर कुछ लोगों को लगा कि ये हाल ही में ली गई फोटो है और वे मोनालिसा को ट्रोल करने लगे. इसपर मोनालिसा ने सफाई देते हुए ट्रोल्स को करारा जवाब भी दिया.
जबसे लॉकडाउन स्टार्ट हुआ है मोनालिसा प्रशंसकों को एंटरटेन करने के साथ ही उन्हें पॉजिटिव मैसेज देकर हौसलाफजाई भी कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने ऐसी ही एक पॉजिटिव पोस्ट शेयर की. मगर इसके बदल वे ट्रोल हो गईं.
गणपति बाप्पा के दर्शन करते हुए मोनालिसा ने पति विक्रांत सिंह राजपूत संग अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं. जहां कुछ लोगों ने इन फोटोज को पसंद किया तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस बात के लिए मोनालिसा को ट्रोल करने लगे. उनका कहना था कि लॉकडाउन में जहां कोरोना वायरस से सतर्क रहते हुए घर में रहने की जरूरत है वहां मोनालिसा मंदिर जा कर फोटो शेयर कर रही हैं और गलत संदेश दे रही हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही हैं.
मोनालिसा ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- गणपति बाप्पा मौर्या, दुनिया की भलाई, लोगों की अच्छी सेहत और सकारात्मकता के लिए प्रार्थना.
मगर जब मोनालिसा को पता चला कि कुछ लोग उनके द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट को दूसरे ढंग से ले रहे हैं तो उनसे रहा ना गया. वे कमेंट बॉक्स में ट्रोल्स पर बरस पड़ीं.
एक्ट्रेस ने लिखा- कुछ लोगों को बिना सोचे-समझे बस लिख देने की आदत होती है. फोटो देख लिया बस कमेंट कर दिया. सामने वाले को जज कर लिया, गलत बोल दिया बड़ा अच्छा काम किया. मैंने जो पिक्स डाली हैं वो तबकी हैं जब मुंबई में लालबाग का राजा पधारते हैं. ये पुरानी फोटोज हैं.
उन्होंने आगे लिखा- लेकिन लोगों को तो सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने की परमीशन है ही. तो लिख रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग कहां है, वगैरह-वगैरह. लोगों को मेरे शब्दों का मेरी प्रार्थना का मतलब ही नहीं समझ आया. खैर भगवान आप सभी को सलामत रखे. सुरक्षित रहिए.
बता दें कि लॉकडाउन में मोनालिसा अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वे पहले की लाइफ को बहुत मिस कर रही हैं और ये एक्सपेक्ट कर रही हैं कि जल्द से जल्द सब कुछ पहले की तरह नॉर्मल हो जाए.