scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं

'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 1/22
अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के साथ रिश्तों को लेकर कभी विवादों में घिरी रही मोनिका बेदी अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं. मोनिका बेदी संजय लीला भंसाली के पहले टीवी सीरियल 'सरस्वतीचंद्र' में नजर आएंगी.

'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 2/22
ये टीवी सीरियल 25 फरवरी से शुरू हो रहा है और इसके पोस्टर का अनावरण वैलेंटाइंस डे यानी की 14 फरवरी को किया गया.
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 3/22
इस टीवी सीरियल में मोनिका अलग अवतार में नजर आएंगी. सीरियल के लॉन्च पर मोनिका बेदी जिस अंदाज में पहुंची उसे देखकर साफ लग रहा था कि अपनी नई पारी के लिए मोनिका पूरी तरह तैयार हैं.
Advertisement
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 4/22
लंबे समय तक विवादों में घिरे रहने के बाद मोनिका ने इससे पहले भी छोटे पर्दे पर ही वापसी की थी, बिग बॉस के सीजन टू में मोनिका बेदी नजर आई थी.
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 5/22
इसके अलावा मोनिका बेदी झलक दिखला जा के सीजन 3 और दिल जीतेगी देसी गर्ल जैसे रियैलिटी शो में नजर आ चुकी हैं.
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 6/22
इस टीवी सीरियल का पोस्टर लॉन्च करने रानी मुखर्जी पहुंची. लेकिन इस दौरान मोनिका बेदी ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. माना जा रहा है मोनिका बेदी को संजय लीला भंसाली ने अहम किरदार दिया है.
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 7/22
मोनिका के किरदार का नाम सीरियल में 'कोमल' होगा.
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 8/22
सरस्वतीचंद्र सीरियल स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा.
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 9/22
मोनिका बेदी लंबे समय बाद किसी इवेंट में नजर आईं.
Advertisement
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 10/22
अबु सलेम के साथ रिश्तों के चलते मोनिका बेदी को जेल भी जाना पड़ा था.
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 11/22
मोनिका बेदी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 12/22
मोनिका इस दौरान काफी खूबसूरत नजर आईं.
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 13/22
35 साल की मोनिका ने साड़ी में भी अपने सेक्सी कर्व दिखाए.
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 14/22
इस दौरान मोनिका बेदी मरून रंग की साड़ी में नजर आईं.
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 15/22
खैर यह तो दर्शक ही बताएंगे कि उन्‍हें भंसाली का यह धारावाहिक कितना पसंद आता है क्‍योंकि कुछ समय से उनकी फिल्‍मों को तो दर्शक ज्‍यादा तव्‍वजों नहीं दे रहे हैं.
Advertisement
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 16/22
इस कार्यक्रम के द्वारा मोनिका बेदी भी सीरियल की दुनिया में कदम रखने वाली हैं.
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 17/22
उन्‍होंने कहा कि यह एक प्रेम कहानी है और मुझे पूरा भरोसा है कि यह लोगों को काफी पसंद आने वाला है.
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 18/22
भंसाली ने अपनी धारावाहिक के बारे में कहा कि मैं इसपर पहले फिल्‍म बनाना चाहता था लेकिन आज फिल्‍मों से ज्‍यादा टीवी कार्यक्रम की पहुंच लोगों तक ज्‍यादा बढ़ गई है.
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 19/22
जैसा की सभी टीवी सीरियल में होता है प्रेम कहानी और उसमें आने वाली अड़चने, यह भी इस सीरियल में देखने को मिलेगी.
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 20/22
सरस्‍वतीचंद्रा एक प्रसिद्ध गुजराती उपन्‍यास पर आधारित है जिसमें एक लड़की और एक लड़का दुनिया की चकाचौंध से दूर धार्मिक और पारिवारिक दोनों को एक साथ निभाते हुए आगे बढ़ते हैं.
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 21/22
सीरियल की लॉंचिंग के मौके पर भांसाली के साथ आई रानी मुखर्जी ने इस सीरियल के बारे में कहा कि ये भी उनकी फिल्‍मों की तरह साफ-सुथरा और समाज को संदेश देना वाला होगा.
Advertisement
'सरस्वतीचंद्र' से मोनिका शुरू करेंगी नई पारी | बोल्ड बालाएं
  • 22/22
ये पहला मौका होगा जब मोनिका छोटे पर्दे पर इस तरह के सीरियल में काम करेंगी.
Advertisement
Advertisement