रविवार, 10 मई का दिन सभी के लिए खास है. इस दिन सभी मदर्स डे मना रहे हैं. दुनियाभर के लोग अपनी मां को सलाम कर रहे हैं और उनसे जुड़े किस्से सुना रहे हैं. साथ ही बता रहे हैं कि वे मां से कितना प्यार करते हैं. सबके लिए अपनी मां दुनिया की बेस्ट मां होती है और ऐसे में बॉलीवुड के स्टार्स भी मदर्स डे की खुशी में अपनी मॉम्स के साथ फोटो और वीडियो शेयर करने में लगे हुए हैं.
अनुष्का शर्मा से लेकर करीना कपूर तक बॉलीवुड के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सभी को मदर्स डे की बधाई दी है. साथ ही अपनी मां को सलाम भी किया है. आइए आपको दिखाएं किस स्टार ने क्या कहा.
एक्टर ईशान खट्टर ने अपनी मां नीलिमा अजीम के साथ फोटोज शेयर की हैं. उनके बचपन की फोटोज बहुत क्यूट हैं, जिनमें वे मां के साथ खुश नजर आ रहे हैं. ईशान ने कैप्शन में लिखा, 'मां को राष्ट्रपति बनाने के लिए मैं सहमत हूं.'
सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपनी दोनों मां सलमा खान और हेलेन की फोटो शेयर की. साथी ही बहन अलवीरा, अपनी सास और बच्चों की फोटो को भी एक कोलाज में बनाकर शेयर किया.
अनुष्का शर्मा ने अपनी मां के साथ फोटो शेयर कर लिखा कि वे मां से प्यार करती हैं.
इसके साथ ही उन्होंने पति विराट कोहली की मां के साथ अपनी मां की खिंची फोटो भी शेयर की. यहां दोनों नाचती हुई दिख रही हैं और बहुत खुश हैं. अनुष्का ने लिखा आपके प्यार ने हमें रास्ता दिखाया. हैप्पी मदर्स डे.
माधुरी दीक्षित ने भी अपनी मां और सास के साथ ढेरों फोटोज का कोलाज बनाकर डाला. साथ ही लिखा कि कैसे दोनों के प्यार के आगे उनके शब्द कम पड़ गए हैं.
राजकुमार राव ने अपने बचपन की फोटो शेयर की. यहां नन्हें राजकुमार संग उनके भाई और मां हैं. उन्होंने लिखा कि दुनिया में उनका सबसे फेवरेट शब्द मां है.
करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान सबके फेवरेट हैं. करीना अपने छोटे राजकुमार से बहुत प्यार करती हैं. उन्होंने ये मजेदार फोटो शेयर कर सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी.
इसके साथ ही मलाइका ने अपने बेटे अरहान खान की बचपन की फोटो भी शेयर की. इस फोटो में क्यूट अरहान उनकी गोद में हैं और वे कैमरा को देख रही हैं.
सारा अली खान ने अपनी पैदाइश के कुछ समय बाद की फोटो शेयर की है. उन्होंने अपनी नानी को मां अमृता सिंह को जन्म देने के लिए शुक्रिया अदा किया है.
मलाइका अरोड़ा ने भी अपनी मां के साथ फोटो शेयर की. उन्होंने अपनी मां और बाकी सभी मॉम्स को सुपरहीरो बताया.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर इस साल फरवरी में दोबारा किलकारी गूंजी थी और वे एक बेटी की मां बनी थी. शिल्पा ने अपने बच्चों के साथ वीडियो शेयर किया है.
श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन ने अपनी मां जया बच्चन संग फोटो पोस्ट की हैं. उन्होंने लिखा कि उनकी मां हमेशा सही होती हैं.
सोनम कपूर आहूजा ने भी अपनी मां सुनीता कपूर और सास की फोटोज शेयर कीं. उन्होंने दोनों को उनके प्यार के लिए थैंक्स कहा.
तापसी पन्नू ने अपनी मां की फोटो शेयर कर बताया कि उन्होंने सबकुछ अपनी मां से सीखा है. वे मां जैसी हैं.
विक्की कौशल ने ये फनी फोटो शेयर की है. इसमें उनकी मां उन्हें डांट रही हैं और वो भाग रहे हैं. विक्की ने लिखा, मैं हमेशा से मां की मार से बचता आ रहा हूं.
यामी गौतम ने भी अपने बहन-भाई और मां के साथ ली गई फोटो शेयर की है. इसमें सभी बेहद खुश हैं और उनकी मम्मी काफी प्यारी लाह रही हैं.
Photos: Instagram