आज यानी 8 मई को 'मदर्स डे' है. इस मौके पर हर कोई अपनी मां को अलग-अलग तरीके से विश कर रहा है. बता दें कि इस सेलिब्रेशन से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. वरुण, आलिया, सलमान, दिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा सहित तमाम जाने माने सितारों ने सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए कुछ इस अंदाज में अपनी मां को विश किया है. आइए तस्वीरों में देखे उनके सेलिब्रेशन का अंदाज...
बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस
आलिया भट्ट ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मेरी खूबसूरत मां, आप बहुत मजबूत इरादों वाली, साहसी और अच्छी हैं. आपने मेरी जिंदगी आसान बना दी है. हैप्पी मदर्स डे!
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी दोनों मां सलमा खान और हेलन के साथ की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें मदर्स डे विश किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपनी मां के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हर दिन मदर्स डे है लेकिन आज का दिन स्पेशल इसलिए है क्योंकि मैं आज शिमला में मां के साथ समय बिता पा रही हूं.
हाल ही में शादी के बंधन में बंधी
बिपाशा बसु ने मदर्स डे पर विश करते हुए अपनी मां को वंडरफुल सुपरवूमन का खिताब दिया. साथ ही एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मुझे हमेशा गाइड करने के लिए शुक्रिया मां, हैप्पी मदर्स डे!
बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया ने अपनी मां के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की जिसमें वो अपनी मां के गले लगते नजर आ रही हैं. जेनेलिया ने मदर्स डे विश करते हुए लिखा, मां आप बेस्ट हैं, मैं आपकी इज्जत, प्यार और पूजा करती हूं.'
फिल्मों से लगभग गायब हो चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने अपनी मां की एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर करते हुए उन्हें मदर्स डे पर विश किया.
मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने अपनी मां की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कि जिसमें वह अपनी मां को किस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ने भी अपनी मां को ढेर सारे प्यार की साथ हैप्पी मदर्स डे विश किया.
जल्द ही फिल्म 'सुल्तान' में रेसलर की भूमिका में नजर आने वाली अनुष्का शर्मा ने 'मदर्स डे' पर मां को विश करते हुए लिखा कि मां मैं आपसे बहुत प्यार करती है. मेरी जिंदगी की हर खुशी आप से हैं. आपने मुझे हमेशा मोटिवेट किया है आप ही की वजह से मैं अपना सपना पूरा कर पाई हूं.