scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बच्चे हुए बड़े पर मां बिलकुल वैसी की वैसी

बच्चे हुए बड़े पर मां बिलकुल वैसी की वैसी
  • 1/8
इंडियन सीरियल्स की एक बहुत बड़ी खासियत है यहां सीरियल में मां और बच्चों के उम्र में कोई फासला नजर नहीं आता. क्योंकि सीरियल चाहे लीप ले लें लेकिन लीड एक्ट्रेस मां के किरदार में अभी भी उसी ग्लैमरस और यंग अंदाज में नजर आएंगी जैसी कि वो सीरियल की शुरुआत में आती थीं. आइए मदर्स डे पर मिले टीवी की दुनिया कि ऑल टाइम यंग मॉम्स से.
बच्चे हुए बड़े पर मां बिलकुल वैसी की वैसी
  • 2/8
हाल ही में मशहूर टीवी सीरियल 'चक्रवर्तीन अशोक सम्राट' ने 10 साल का लीप ले लिया है और अब इस सीरियल के अहम किरदार अशोक भी युवा अशोक से जवां अशोक हो गया है. लेकिन अशोक की मां धर्मा अभी भी बिलकुल वैसी ही हैं जैसे सीरियल के शुरुआत में थीं. धर्मा के लुक में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.
बच्चे हुए बड़े पर मां बिलकुल वैसी की वैसी
  • 3/8
'चक्रवर्तीन अशोक सम्राट' सीरियल में ना सिर्फ धर्मा बल्कि चारूमित्रा का किरदार लीप के बावजूद वैसा ही ग्लैमरस है जैसा कि पहले था. चारूमित्रा का पुत्र सुशीम भी अब बड़ा हो चुका है लेकिन चारूमित्रा अपने नए रूप में और भी ग्लैमरस नजर आ रही हैं.
Advertisement
बच्चे हुए बड़े पर मां बिलकुल वैसी की वैसी
  • 4/8
जाने माने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलता है' की लीड किरदार अक्षरा भी एक बेटी और बेटे की मां दिखाईं गई हैं. यहां तक कि हाल ही में अक्षरा के बेटे नक्श की शादी से जुड़े हुए एपिसोड भी ऑन एयर हुए थे. कहने का मतलब यह है कि अक्षरा के बच्चों की शादी का वक्त आ चुका है लेकिन उनकी लुक्स देखकर वह खुद शादीशुदा नजर नहीं आती हैं.
बच्चे हुए बड़े पर मां बिलकुल वैसी की वैसी
  • 5/8
टीवी सरियल 'जमाई राजा' में रौशनी की मां और सिद्धार्थ की सासू मां बनी दुर्गा देवी का किरदार को ग्लैम मॉम कहा जाए तो गलत नहीं है. एजी हेयरकट के साथ दुर्गा देवी की क्लासिकल साड़ी वाला लुक वाकई शानदार  है. स्क्रीन पर जब भी नजर आती हैं उनकी लुक से नजर हटाना मुश्‍किल है.
बच्चे हुए बड़े पर मां बिलकुल वैसी की वैसी
  • 6/8
सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में इशिता का किरदार 'इशिता' से 'इशिता मां' हो गया है. इशि‍ता को सीरियल में इन‍दिनों एक नौजवान बेटे की मां दिखाया जा रहा है. इशि‍ता का बेटा आदी चाहे ही जवां हो गया है लेकिन इशिता को उम्रदराज दिखाने की जरा भी कोश‍िश नहीं की गई है ना ही उनके लुक्स पर कोई खासा बदलावकिया गया है. तो इशिता भी सीरियल्स की ऑल टाइम यंग मॉम ही हुईं ना.
बच्चे हुए बड़े पर मां बिलकुल वैसी की वैसी
  • 7/8
'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू अब बहू के अलावा दो जवां बच्चि‍यों की मां बन गई हैं. सिर्फ हेयरस्टाइल बदल देने से किरदार की बढ़ती उम्र को दिखाने की कोश‍िश करना यहां नाकाम सा लगता है. यही वजह है कि लीप लेने के बावजूद गोपी अपनी बेटियों से कम नजर नहीं आतीं.
बच्चे हुए बड़े पर मां बिलकुल वैसी की वैसी
  • 8/8
टीवी की ग्लैम मॉम्स की बात करें तो हम 'स्वारागिनी' सीरियल की शम्तिष्ठा को नहीं भूल सकते. सीरियल में चाहे इन्हें दो शादीशुदा बेटियों की मां दिखाया गया है लेकिन स्क्रीन पर इनकी बंगाली ब्यूटी कमाल की नजर आती है. इसलिए यह भी हमारी ग्लैमरस और यंग मॉम की लिस्ट में शुमार .हैं
Advertisement
Advertisement