scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Happy Mother's Day: मुझे प्‍यार है अपनी मां से...

Happy Mother's Day: मुझे प्‍यार है अपनी मां से...
  • 1/13
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती- मुन्‍नवर राणा

मां के प्‍यार की कोई भाषा नहीं होती, ये एक ऐसा विषय है जिसपर जितना ही लिखें कम होगा, हर रिश्‍ते से ऊपर होता है ये रिश्‍ता. मां- इस शब्‍द की ताकत हर इंसान को बनाता है. तो आज मदर्स डे के उपलक्ष्‍य में दुनिया की सभी मांओं को हम सलाम करते हैं.

Happy Mother's Day: मुझे प्‍यार है अपनी मां से...
  • 2/13
हाथ दुआओं वाले रोशन करे उजाले,
फूल पे जैसे शबनम, सांस में जैसे सरगम,
प्रेम की मूरत दया की सूरत,
ऐसी और कहां है जैसी मेरी मां- निदा फाजली

फरहान अख्‍तर अपनी मां हनी ईरानी की तरह की मल्‍टी टैलेंटेड है. स्‍क्रीनराइटर हनी ईरानी ने अपना करियर बचपन में अभिनय के साथ शुरू किया था. उन्‍होंने फिल्‍म कैदी नंबर 911, चिराग कहां रोशनी कहां, जमीन के तारे जैसी फिल्‍में की. उन्‍होंने सीता और गीता, अमर प्रेम, कटी पतंग जैसी फिल्‍मों में भी काम किया है.

वहीं, फरहान अख्‍तर ने एक्टिंग करियर बहुत देर से ज्‍वाइन किया. उन्‍होंने पहले निर्देशन में कदम रखा और दिल चाहता है, डॉन का निर्देशन किया. साल 2008 में वह कैमरे के पीछे से स्‍क्रीन पर आए और फिल्‍म रॉक ऑन से सबके दिलों पर छा गए. फरहान को इस फिल्‍म के लिए कई अवॉर्ड भी मिले. उन्‍होंने इस फिल्‍म में कई गाने भी गाए. वर्तमान में फरहान को फिल्‍म 'भाग मिल्‍खा भाग' के लिए कई अवॉर्ड मिले और उनके अभिनय की सराहना भी हुई.

Happy Mother's Day: मुझे प्‍यार है अपनी मां से...
  • 3/13
मां चिंता है, याद है, हिचकी है
मां बच्‍चे की चोट पर सिसकी है- ओम व्‍यास

सैफ अली खान क्रिकेटर मंसर अली खान पटौदी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के बेटे हैं. शर्मिला टैगोर ने 1992 में फिल्‍म 'परंपरा' से बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्‍हें कश्‍मीर की कली, आराधना, अमर प्रेम से बहुत सफलता मिली.

सैफ अली खान को अपनी मां की तरह बहुत जल्‍दी सफलता नहीं मिली, लेकिन फिल्‍म क्‍या कहना, दिल चाहता है, रहना है तेरे दिल में और कल हो ना हो जैसी फिल्‍मों से पहचान मिली और उनके अभिनय को सराहा गया. साल 2004 में फिल्‍म 'हम-तुम' ने सैफ को एक अलग पहचान दी क्‍योंकि इस पूरी फिल्‍मों को उन्‍होंने अपने कंधों पर उठाया था, मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इस फिल्‍म के बाद से सैफ को कई बड़ी फिल्‍मों के ऑफर मिले, इसके साथ ही नेशनल अवॉर्ड भी मिला.

Advertisement
Happy Mother's Day: मुझे प्‍यार है अपनी मां से...
  • 4/13
सिसकियाँ उसकी न देखी गईं मुझसे ‘राना’
रो पड़ा मैं भी उसे पहली कमाई देते- मुन्‍नवर राणा

रुसलान मुमताज अभिनेत्री अंजना मुमताज के बेटे हैं. अंजना ने गुजराती और मराठी फिल्‍मों के साथ ही बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में भी खूब काम किया है. उन्‍होंने फिल्‍म धड़कन में शिल्‍पा शेट्टी की मां का किरदार निभाया था.

अंजना के बेटे रुसलान को धारावाहिक कहता है दिल जी ले जरा से पहचान मिली. रुसलान के पिता एयर इंडिया के अधिकारी हैं. रुसलान को इस इंडस्‍ट्री में बहुत जोरदार शुरुआत तो नहीं मिली, लेकिन छोटे पर्दे से एक अच्‍छी शुरुआत हुर्इ. रुसलान ने अभिनय में शुरुआत 2007 से फिल्‍म मेरा पहला पहला प्‍यार है से की. इसके अलावा क्राइम शो एन्‍काउंटर में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई.

Happy Mother's Day: मुझे प्‍यार है अपनी मां से...
  • 5/13
तुझे पहचानूंगा कैसे? तुझे देखा ही नहीं,
ढूँढा करता हूं तुम्हें अपने चेहरे में ही कहीं,
लोग कहते हैं मेरी आँखें मेरी माँ सी हैं,
यूं तो लबरेज़ हैं पानी से मगर प्यासी हैं,
कान में छेद है पैदायशी आया होगा,
तूने मन्नत के लिये कान छिदाया होगा,
सामने दाँतों का वक़्फा है तेरे भी होगा,
एक चक्कर तेरे पाँव के तले भी होगा- गुलजार

तनुज विरवानी रति अग्निहोत्री के बेटे हैं. उनके पिता अनिल विरवानी आर्किटेक्‍ट-बिजनेसमैन हैं. तनुज ने अभी दो ही फिल्‍मों में काम किया है, लेकिन उनकी मां ने इस इंडस्‍ट्री में 40 साल बिताए हैं.

Happy Mother's Day: मुझे प्‍यार है अपनी मां से...
  • 6/13
मैं रोया परदेस में,
भीगा मां का प्‍यार,
दुख ने दुख से बात की,
बिन चिट्ठी बिन तार- निदा फाजली

गुजरे जमाने की अभिनेत्री नूतन के बेटे मोहनीश बेहल ने टीवी और फिल्‍मों की दुनिया में अच्‍छा काम किया. उन्‍हें अपनी मां जैसी प्रसिद्धि तो नहीं मिली, लेकिन उन्‍होंने फिल्‍म मैंने प्‍यार किया, हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं में अच्‍छा काम किया और उन्‍हें अपने अभिनय के लिए सराहना भी मिली.
नूतन को फिल्‍म कर्म, बंदिनी, मिलन से शोहरत मिली. उनका देहांत फरवरी 1991 में हुआ.

Happy Mother's Day: मुझे प्‍यार है अपनी मां से...
  • 7/13
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं
मां से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं- मुन्‍नवर राणा

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की लाडली आराध्‍या बच्‍चन दो साल की हो चुकी हैं. ऐश्‍वर्या ने आराध्‍या को अपना पूरा वक्‍त दिया और इस दौरान वह बड़े पर्दे से दूर रहीं हैं.

Happy Mother's Day: मुझे प्‍यार है अपनी मां से...
  • 8/13
मां आंखों का सिसकता हुआ किनारा है मां
मां गालों पर पप्‍पी है ममता की धारा है मां- ओम व्‍यास

शिल्‍पा शेट्टी कुंद्रा ने फिल्‍म बाजीगर से फिल्‍मों में शुरुआत की थी. अब तक शिल्‍पा करीब 40 बॉलीवुड, तमिल, तेलुगू और कन्‍नड़ फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं. शिल्‍पा ने 1994 में फिल्‍म आग में पहला लीड रोल किया था. शिल्‍पा शेट्टी अब खुद एक मां है. उनका बेटा विआन इस जुलाई महीने से स्‍कूल भी जाने लगेगा.

Happy Mother's Day: मुझे प्‍यार है अपनी मां से...
  • 9/13
कहा है जो  कुछ यहां बड़ों ने, ‘कुंअर’ उसे कुछ यूं कह रहा है
ये सारी दुनिया है इक कहानी, तुम इस कहानी का सार हो मां- कुंवर बेचैन

यूं तो सुषमिता सेन ने शादी नहीं की है, लेकिन मदर्स डे उनके लिए बहुत खास होता है. सुषमिता ने दो बेटियों को गोद लिया है. सुषमिता की बड़ी बेटी का नाम रेने सेन और छोटी बेटी का नाम अलीषा सेन है. सुषमिता ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन किया था. वह मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं. उन्‍होंने फिल्‍म दस्‍तक से बॉलीवुड में कदम रखा.

Advertisement
Happy Mother's Day: मुझे प्‍यार है अपनी मां से...
  • 10/13
ऐ अंधेरे! देख ले मुंह तेरा काला हो गया
मां ने आंखें खोल दीं घर में उजाला हो गया- मुन्‍नवर राणा

अर्जुन कपूर की मां मोना कपूर अब उनके साथ नहीं है. मोना कपूर का देहांत 25 मार्च 2012 को मुंबई में हुआ. अर्जुन कहते हैं कि वे मां को हर वक्त याद करते हैं.अर्जुन के पिता बोनी कपूर ने श्रीदेवी से दूसरी शादी कर ली थी. अर्जुन मां और बहन अंशुला के साथ ही रहते थे.

Happy Mother's Day: मुझे प्‍यार है अपनी मां से...
  • 11/13
कभी उफनती हुई नदी हो, कभी नदी का उतार हो मां
रहो किसी भी दिशा-दिशा में, तुम अपने बच्चों का प्यार हो मां- कुंवर बेचैन

लारा दत्त ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता. उन्‍होंने फिल्‍म अंदाज से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें अवॉर्ड भी मिला. लारा के पिता पंजाबी और मां एंग्‍लो इंडियन हैं. लारा ने साल 2011 में टेनिस प्‍लेयर महेश भूपति से शादी की. उन्‍होंने 20 जनवरी 2012 एक बेटी को जन्‍म दिया. बेटी के जन्‍म की खबर महेश भूपति ने ट्विटर पर दी. लारा और महेश ने बेटी का नाम सायरा रखा है.

Happy Mother's Day: मुझे प्‍यार है अपनी मां से...
  • 12/13
मां तेरे बदन से मुझे आती है वही खुशबू,
वही खुशबू जो पूजा में जलते घी के दीपक से आती है- कुंवर बेचैन

कोणकोना सेन शर्मा अभिनेत्री और फिल्‍म निर्माता अपर्णा सेन की बेटी हैं. कोणकोना ने बाल कलाकार के रूप में 1983 में फिल्‍म इंदिरा से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. उन्‍हें बांगला और हिंदी में कई फिल्‍में की. उन्‍हें अपनी मां द्वारा निर्मित अंग्रेजी फिल्‍म मिस्‍टर एंड मिसेज अय्यर से पहचान मिली. इस फिल्‍म के लिए कोणकोना को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. उन्‍होंने 2010 में एक्‍टर रणवीर शौरी से शादी की. कोणकोना का एक बेटा है, जिसका नाम हारून है.

Happy Mother's Day: मुझे प्‍यार है अपनी मां से...
  • 13/13
मैं सबसे छोटी हो जाऊं
तेरी गोदी में सोऊं
तेरा आंचल पकड़ पकड़कर
फिरूं सदा मां तेरे साथ
कभी ना छोड़ूं तेरा हाथ- सुमित्रा नंदन पंत

काजोल फिल्‍म अभिनेत्री तनुजा और फिल्‍म निर्देशक शोमु मुखर्जी की बेटी हैं. काजोल ने 1992 में फिल्‍म बेखुदी से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन फिल्‍म बाजीगर से काजोल को पहचान मिली. काजोल ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्‍में दी हैं. काजोल एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं और बच्‍चों व विधवाओं के लिए काम करती हैं. काजोल ने 1999 में अभिनेता अजय देवगन से शादी की. 2003 में काजोल ने बेटी न्‍यासा और 2010 में बेटे युग को जन्‍म दिया.

Advertisement
Advertisement