scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान की बेहद खास ये TV एक्ट्रेस अक्षय के साथ करेंगी डेब्यू

सलमान की बेहद खास ये TV एक्ट्रेस अक्षय के साथ करेंगी डेब्यू
  • 1/10
टीवी की बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस मौनी रॉय का आज जन्मदिन है. इन दिनों उनका करियर बुलंदियों पर है. उन्होंने 'नागिन' बनकर दर्शकों के दिलों पर राज किया. यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि वह आज घर-घर में पहचानी जाती हैं. जल्द ही टीवी की ये  'नागिन' बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. वह अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में नजर आएंगी. इन दिनों उनके फैंस भी इस नई पारी की के लिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.
सलमान की बेहद खास ये TV एक्ट्रेस अक्षय के साथ करेंगी डेब्यू
  • 2/10
एक तरफ उनका करियर बुलंदियों पर जा रहा है, दूसरी तरफ पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल मची है. हाल ही में बॉयफ्रेंड मोहित रैना के साथ उनके ब्रेकअप की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इस कपल के इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने की चर्चा के बाद ब्रेकअप की खबर सामने आई थी.
सलमान की बेहद खास ये TV एक्ट्रेस अक्षय के साथ करेंगी डेब्यू
  • 3/10
मौनी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर मोहित को अनफॉलो करने के साथ एक और चौंका देने वाला काम किया है. उन्होंने मोहित के साथ शेयर की हुई तस्वीरों को डिलीट भी कर दिया था. बता दें, मौनी राय और महादेव मोहित रैना लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. टीवी शो देवों के देव...महादेव के सेट पर दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ. सीरियल में मोहित महादेव और मौनी सती के रोल में थीं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी चर्चा में रही थी.
Advertisement
सलमान की बेहद खास ये TV एक्ट्रेस अक्षय के साथ करेंगी डेब्यू
  • 4/10
कुछ समय पहले भी टीवी की इस फेवरेट जोड़ी के ब्रेकअप की खबर आई थीं. कहा गया था कि दोनों एक दूसरे के साथ एडजस्ट नहीं कर पा रहे हैं. चर्चा यह भी थी कि मौनी को अक्षय कुमार के साथ गोल्ड में काम मिलने से मोहित को जलन हो रही है. जिस पर चुप्पी तोड़ते हुए मोहित ने कहा था कि यह एकदम बकवास है. हम दोनों के बीच सब ठीक है. लोग हमें नीचा दिखाना चाहते हैं और मौनी का नाम खराब करना चाह रहे हैं. मुझे मौनी की अचीवमेंट पर गर्व है.

सलमान की बेहद खास ये TV एक्ट्रेस अक्षय के साथ करेंगी डेब्यू
  • 5/10
मोहित रैना से पहले मौनी टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा को कई सालों तक डेट कर चुकी हैं. ये कपल लिव इन में भी रहा था और इन्होंने साथ में कई टीवी रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया था. सभी को लगा था कि दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंचेगा. लेकिन ब्रेकअप हो गया. दोनों आज भी एक-दूसरे के सामने आने से बचते हैं. इसका नजराना पिछले सीजन के बिग बॉस में देखने को मिला था. मौनी शो में आईं लेकिन गौरव की वजह से घर के लोगों से मिले बिना ही चली गई थीं.
सलमान की बेहद खास ये TV एक्ट्रेस अक्षय के साथ करेंगी डेब्यू
  • 6/10
आजकल मौनी रॉय अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड की शूटिंग में बिजी हैं. जिसमें वह खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.

सलमान की बेहद खास ये TV एक्ट्रेस अक्षय के साथ करेंगी डेब्यू
  • 7/10
मौनी रॉय का सलमान खान से साथ बेहद खास रिश्ता है. जिस दौरान नागिन का पहला सीजन टीवी पर आया था. तभी से मौनी और सलमान के बीच एक रिश्ता जुड़ गया है. मौनी को हर साल बिग बॉस में बतौर गेस्ट देखा जाता है. सेट पर सलमान भी उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हैं. हाल ही में जारी हुए बिग बॉस-11 के प्रोमो में मौनी को सलमान की पड़ोसी बने देखा गया.
सलमान की बेहद खास ये TV एक्ट्रेस अक्षय के साथ करेंगी डेब्यू
  • 8/10
खबरें यह भी थीं कि सलमान ने ही अक्षय स्टारर गोल्ड के लिए मौनी के नाम की सिफारिश की थी. हालांकि बाद में 'गोल्ड' के मेकर्स ने इस खबर को खारिज कर दिया था.

सलमान की बेहद खास ये TV एक्ट्रेस अक्षय के साथ करेंगी डेब्यू
  • 9/10

बहुत जल्द सलमान खान बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं. तब खबर आई कि जीजा आयुष के अपोजिट सलमान मौनी रॉय को लेना चाहते हैं. लेकिन आयुष को भाईजान का यह आइडिया बिल्कुल पंसद नहीं आया. उन्होंने टीवी की नागिन के अपोजिट डेब्यू करने से मना कर दिया.

Advertisement
सलमान की बेहद खास ये TV एक्ट्रेस अक्षय के साथ करेंगी डेब्यू
  • 10/10

मौनी रॉय वैसे तो बेहद ही खूबसूरत दिखती हैं. उनका इंडियन और ट्रैडिशनल दोनों ही अवतार स्टाइल से भरपूर होता है. लेकिन फैंस के बीच उनका ग्लैमरस इंडियन लुक पॉपुलर है. मौनी लहंगे और साड़ी में बहुत ही स्टाइलिश, क्लासी और डीसेंट लगती हैं.
Advertisement
Advertisement