मौनी रॉय और मोहित रैना अपने अफेयर को लेकर हमेशा चुप रहते हैं. एक महीने पहले उनके ब्रेकअप की खबरें भी आई थीं, लेकिन उनकी दिवाली की तस्वीरें तो अलग ही कहानी बता रही है.
Picture:Instagram/sohannasinha
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों फ्रेंड्स के साथ दिवाली मनाते दिख रहे हैं. दोनों प्रोड्यूसर सोहाना सिन्हा की दिवाली पार्टी में गए थे.
Picture:Instagram/sohannasinha
मौनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी मोहित संग अपनी तस्वीर लगाई है. मोहित बढ़ी हुी दाढ़ी में बदले-बदले नजर आ रहे हैं.
Picture: Instagram/imouniroy
मौनी और मोहित 'सीरियल देवों के देव...महादेव' में नजर आए थे. वहीं से दोनों की लिंक-अप की खबरें आने लगी थी.
Picture: Instagram/imouniroy
दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपना रिश्ता कभी ऑफिशियल नहीं किया.
Picture: Instagram/imouniroy
मौनी जल्द अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' में डेब्यू करेंगी.
Picture: Instagram/imouniroy
मौनी ने अपने अलग-अलग दिवाली के लुक सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
Picture: Instagram/imouniroy