scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कोरोना जैसे डरावने वायरस, इन फिल्मों में दिखा आइसोलेशन का डर

कोरोना जैसे डरावने हैं ये वायरस, इन फिल्मों में दिखा आइसोलेशन का डर
  • 1/7
कोरोना वायरस तेजी से पूरी दुनिया में फैल रहा है. इसका कहर इतना भयानक है कि लोग अपने घरों में कैद रहने पर मजबूर हो गए हैं और जो लोग इसकी चपेट में हैं वे अपने बाहर की दुनिया ही नहीं बल्कि घर परिवार से अलग रहने को भी मजबूर हैं, हॉलीवुड में ऐसी कई मूवीज बन चुकी हैं जिनमें कोरोना वायरस जैसी स्थिति दिखाई जा चुकी है.  

चिल्ड्रेन ऑफ मेन
इस थ्रिलर मूवी में सालों से चली एक फ्लू पान्डेमिक के बाद दुनिया के हाल को दिखाया गया है. इस मूवी में एक मेडिकल डिजास्टर के बाद लोगों में घटती इंसानियत की इमोशनल कहानी दिखाई गयी है.
कोरोना जैसे डरावने हैं ये वायरस, इन फिल्मों में दिखा आइसोलेशन का डर
  • 2/7
ब्लाइंडनेस
जूलियन मूर और मार्क रूफ्फालो स्टारर यह हॉलीवुड मूवी एक नॉवेल पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि अगर अंधापन जैसी महामारी होगी तब दुनिया का क्या हाल होगा.
कोरोना जैसे डरावने हैं ये वायरस, इन फिल्मों में दिखा आइसोलेशन का डर
  • 3/7
फ्लू
कुछ लोगों की मौत किसी बीमारी की वजह से हो जाती है. बाद में इस बीमारी का वायरस साउथ कोरिया में तेजी से फैल जाता है जिससे संक्रमित इंसान की मौत 36 घंटे के अंदर हो जाती है.
Advertisement
कोरोना जैसे डरावने हैं ये वायरस, इन फिल्मों में दिखा आइसोलेशन का डर
  • 4/7
इट कम्स एट नाईट
यह हॉलीवुड हॉरर मूवी लोगों के एक छोटे से समूह पर बनी है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक संक्रामक बीमारी उस समूह के लोगों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर देती है. फिल्म में लोग अपनी जिंदगी के लिए आइसोलेशन अपनाते हैं.
कोरोना जैसे डरावने हैं ये वायरस, इन फिल्मों में दिखा आइसोलेशन का डर
  • 5/7
ऑउटब्रेक
1995 में आयी ये मूवी एक मेडिकल डिजास्टर पर आधारित है. फिल्म में इबोला जैसे एक वायरस को दिखाया गया है जिसकी शुरुआत कैलिफोर्निया के छोटे से शहर से होती है.  बाद में ये दुनिया में एक महामारी के तौर पर सामने आता है.
कोरोना जैसे डरावने हैं ये वायरस, इन फिल्मों में दिखा आइसोलेशन का डर
  • 6/7
वायरस
1980 की इस फिल्म में इंसान द्वारा बनाए गए एक खतरनाक वायरस को दिखाया गया है, जो दूसरे वायरस के संपर्क में आने के बाद लोगों को मौत के घाट उतारने लगता है.
कोरोना जैसे डरावने हैं ये वायरस, इन फिल्मों में दिखा आइसोलेशन का डर
  • 7/7
कॉन्टेजियन
कोरोना वायरस की तरह इस मेडिकल थ्रिलर मूवी की कहानी भी चीन के इर्द गिर्द घूमती है. इसमें एक बिजनेस वुमन अपने साथ एक खतरनाक वायरस घर ले आती है जो धीरे धीरे दुनिया में फैल जाता है. लोग आइसोलेट होने को मजबूर हो जाते हैं.

(Photo credit: Film Production House)

Advertisement
Advertisement