रामगोपाल वर्मा ने तेलुगु भाषा में 'आइसक्रीम' नाम की एक इरॉटिक थ्रिलर बनाई थी. और इस 19 सितंबर को रामगोपाल वर्मा इस फिल्म का सीक्वल 'आइसक्रीम 2' लेकर आ रहे हैं. रामू फिल्म में एक नई एक्ट्रेस नवीना को बोल्ड अंदाज में इंट्रोड्यूस कर रहे हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए राम गोपाल वर्मा की अब तक की प्रेरणा:
राम गोपाल वर्मा ने जिया खान को फिल्म 'नि:शब्द' में लॉन्च किया था, लेकिन इस फिल्म के बाद उन्होंने जिया के साथ कोई और प्रोजेक्ट न करने की कसम खा ली. कहा ये भी जाता है कि जिया ने अमिताभ बच्चन पर टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद उनका करियर कभी ऊपर नहीं उठ पाया.
अंतरा माली ने राम गोपाल वर्मा के साथ सबसे पहले तेलुगु फिल्म 'प्रेमकथा' की थी, इसमें उनके साथ नागार्जुन के भतीजे सुमंत और मनोज वाजपेयी थे. इसके बाद उन्होंने साल 2008 में राम गोपाल वर्मा के साथ चार फिल्में मस्त, कंपनी, मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं और नाच की और फिर रामू के रडार से बाहर ही हो गईं.
उर्मिला मातोंडकर, निशा कोठारी, अंतरा माली और जिया खान के बाद मधु शालिनी राम गोपाल वर्मा की नई प्रेरणा बनीं. उन्होंने फिल्म 'डिपार्टमेंट' में मधु को लॉन्च किया. फिल्म में मधु का एक आइटम सॉन्ग था. कहा जाता है कि इस गाने 'थोड़ी सी...' के लिए राम गोपाल वर्मा ने करोड़ो रुपये खर्च किए, जो कि उनकी इससे पहले आई फिल्म 'नॉट ए लव स्टोरी' का पूरा बजट था. आपको बता दें कि 'नॉट ए लव स्टोरी' 80 लाख रुपयों में तैयार हुई थी. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले मधु ने कई तमिल फिल्मों में काम किया था.
अभिनेत्री निशा कोठारी के साथ राम गोपाल वर्मा के निजी संबंधों की खबर थी. निशा के साथ रामू ने चार साल में सात फ्लॉप फिल्में दीं. सूत्रों की माने तो रामू शूटिंग के बाद निशा को खुद घर छोड़ने भी जाया करते थे. हालांकि निशा के साथ उनके नाम को जोड़ने को लेकर राम गोपाल वर्मा बहुत नाराज भी थे.
एक समय में उर्मिला मातोंडकर राम गोपाल वर्मा की प्रेरणा बनीं. उन्होंने उर्मिला के साथ रंगीला की, लेकिन उर्मिला के साथ भी रामू बहुत अच्छा रिश्ता नहीं निभा पाए. उन्होंने रंगीला के रीमिक्स लॉन्च के मौके उर्मिला को आने से मना कर दिया था.