क्रिकेट का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हमेशा से ही गहरा नाता रहा है. मगर इसे सही परिभाषा तब मिली जब भारत के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी पर एक फिल्म बनाई गई. फिल्म का नाम रखा गया एम एस धोनी अनटोल्ड स्टोरी. फिल्म को खूब पसंद किया गया.
फिल्म में धोनी का रोल प्ले किया एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने. वही सुशांत सिंह राजपूत जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही सुसाइड कर सारी दुनिया को चौंका दिया. उनके निधन से सारा देश शोक में है. धोनी खुद इस खबर से काफी निराश हैं.
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए इस मौके पर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए महेंद्र सिंह धोनी के साथ की उनकी कुछ हंसती-मुस्कुराती तस्वीरें दिखाते हैं जो दिखाती हैं कि दोनों स्टार्स के बीच कितनी शानदार बॉन्डिंग थी.
दोनों काफी करीबी थे और कई मौकों पर एक दूसरे से मिलते रहते थे. बायोपिक में काम करने के बाद से धोनी और सुशांत अच्छे दोस्त बन गए थे. दोनों की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं.
दोनों के बीच एक सिमिलैरिटी ये भी थी कि दोनों ही करियर के शुरुआत में बाल लंबे रखते थे. धोनी के रोल में सुशांत ने दमदार एक्टिंग की थी.
उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत भी की थी और धोनी के साथ समय भी बिताया था. इस दौरान दोनों के बीच घनिष्टता काफी बढ़ गई.
फिल्म की बात करें तो एम एस धोनी बायोपिक साल 2016 को रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था. फिल्म में कियारा आडवाणी, दिशा पाटनी, अनुपम खेर, और भूमिका चावला अहम रोल में थीं.
सुशांत सिंह राजपूत की बात करें तो उन्होंने 14 जून को आत्महत्या कर ली. वे काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे.
भले ही एम एस धोनी और सुशांत सिंह राजपूत का दोस्ताना सफर सुशांत के सुसाइड करने के बाद से खत्म हो गया हो मगर इसमें कोई दोराय नहीं है कि दोनों की दोस्ती यादों में अमर रहेगी.
सुशांत के निधन से सभी दुखी हैं. महेंद्र सिंह धोनी भी इस खबर से काफी निराश हैं. हालांकि धोनी ने सुशांत के निधन पर सोशल मीडिया पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.