हरियाणा की श्वेता मेहता पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज राइजिंग' की विजेता बनी हैं.
बेहतरीन फिटनेस और गजब की पर्सेनेलिटी वाली श्वेता ने रोडीज के ऑडिशन के दौरान क्रिकेटर हरभजन सिंह को अपने कंधे पर उठाकर इस शो में शामिल होने का मौका पाया था.
श्वेता पेशे से एक इंजीनियर हैं. श्वेता ने 2009 में जीजेयू, हिसार से बीटेक किया और आईटी में नौकरी करने के लिए बंगलुरू
चली गई. 5 साल तक आईटी कंपनी में नौकरी करने के बाद उन्होंने जॉब छोड़ अपने पैशन फिटनेस पर फोकस किया.
श्वेता मेहता के पिता जनक मेहता अनाज के होलसेलर हैं और मां कृष्णा टीचर हैं.
श्वेता मेहता ने एमटीवी रोडीज के लिए चंडीगढ़ में हुए ऑडीशन में हिस्सा लिया था. इस ऑडीशन में जब उन्होंने एक टास्क के दौरान क्रिकेटर हरभजन सिंह को अपने कंधे पर बिठाकर पुशअप किए, तो ऑडीशन में मौजूद सारे जज हैरान रह गए. इतनी शानदार परफाॅर्मेंस के लिए रणविजय, हरभजन, करण कुंद्रा और नेहा धूपिया ने श्वेता को गले लगाकर बधाई दी थी और शो के लिए उन्हें सेलेक्ट किया था.
फिटनेस की दुनिया में आने के बाद श्वेता को छोटे कपड़े पहनने पड़ते थे, जिसके लिए उन्हें परिजनों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी. लेकिन इससे बेफिक्र होकर उन्होंने लगातार मेहनत की और फिटनेस की दुनिया एक के बाद एक कदम आगे बढ़ाती चली गई.
एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया- नेहा मैम चाहती थीं कि कोई लड़की ही शो को जीते जब मेरा नाम लिया गया तो वो बहुत खुश हुईं. मैंने उनसे वादा लिया था कि अगर मैं शो जीत गई तो उनके स्टाइलिश को मेरे बाल स्टाइल करने होंगे. हम दोनों ने ही अपना वादा पूरा किया.
दुनिया की श्रेष्ठ फिटनेस एथलीट में शामिल 28 साल की श्वेता मेहता जेराई वुमेन फिटनेस मॉडल चैंपियनशिप 2016 जीत चुकी हैं.
छोटे शहर से आने वाली श्वेता ने कहा कि यह एक सपना पूरा होने के जैसा है. उन्होंने बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.
देखें श्वेता मेहता की शानदार तस्वीरें...