scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कंगना-प्रियंका संग किया काम, 14 साल बड़े एक्टर से है मुग्धा का रिश्ता

कंगना-प्रियंका संग किया काम, 14 साल बड़े एक्टर से है मुग्धा का रिश्ता
  • 1/8
एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन से की थी. अपनी पहली ही फिल्म में उन्हें कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेसेज के साथ काम करने का मौका मिला था.
कंगना-प्रियंका संग किया काम, 14 साल बड़े एक्टर से है मुग्धा का रिश्ता
  • 2/8
इसी के साथ अपनी पहली ही फिल्म में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के डेब्यू रोल के लिए फिल्मफेयर नॉमिनेशन भी मिला था. फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों द्वारा नोटिस किया गया था.
कंगना-प्रियंका संग किया काम, 14 साल बड़े एक्टर से है मुग्धा का रिश्ता
  • 3/8
इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में वैसा कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला. वे ऑल द बेस्ट, जेल, गली गली चोर है, विल यू मैरी मी, हीरोइन और कागज के फूल्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
Advertisement
कंगना-प्रियंका संग किया काम, 14 साल बड़े एक्टर से है मुग्धा का रिश्ता
  • 4/8
उन्होंने कई सारी साउथ फिल्मों में भी काम किया है. मुग्धा का जन्म 26 जुलाई, 1986 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. उन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई की. एक फैशन कॉन्टेस्ट जीतने के बाद वे मॉडलिंग के लिए मुंबई आ गईं. इसके बाद उन्हें फिल्मों में काम मिला.
कंगना-प्रियंका संग किया काम, 14 साल बड़े एक्टर से है मुग्धा का रिश्ता
  • 5/8
रिलेशनशिप की बात करें तो एक्ट्रेस साउथ और हिंदी फिल्मों के जाने-माने एक्टर राहुल देव के साथ काफी समय से रिश्ते में हैं. साल 2012 में दोनों ने पॉवर कपल रियलिटी शो में हिस्सा लिया था और खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों सोशल मीडिया पर अपनी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग की तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं.
कंगना-प्रियंका संग किया काम, 14 साल बड़े एक्टर से है मुग्धा का रिश्ता
  • 6/8
खास बात ये है कि दोनों की उम्र में 14 साल का फासला है. राहुल उम्र में मुग्धा से 14 साल बड़े हैं. मगर दोनों की खूबसूरत रिलेशनशिप की तारीफ हर तरफ होती है.
कंगना-प्रियंका संग किया काम, 14 साल बड़े एक्टर से है मुग्धा का रिश्ता
  • 7/8
राहुल देव ने एक इंटरव्यू के दौरान मुग्धा संग रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा था कि ''मुझे शुरुआत में थोड़ी परेशानी हुई थी लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मेरे मां-बाप के बीच भी 10 साल का अंतर था. उस हिसाब से मेरे और मुग्धा के बीच भी बहुत बड़ा अंतर नहीं है. वैसे भी, मेरा मानना है कि जब तक आप खुश हैं, आपका एज गैप उतना मायने नहीं रखता.''
कंगना-प्रियंका संग किया काम, 14 साल बड़े एक्टर से है मुग्धा का रिश्ता
  • 8/8
फोटो क्रेडिट- @mugdhagodse
Advertisement
Advertisement