scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रियलिटी शो में शादी करने आई थी जसलीन मथारू, नहीं मिला दूल्हा

रियलिटी शो में शादी करने आई थी जसलीन मथारू, नहीं मिला दूल्हा
  • 1/7
रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिल रहे हैं. जैसे-जैसे ये शो आगे बढ़ रहा है, रोमांच भी काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. अब अपकमिंग एपिसोड में शो की कंटेस्टेंट जसलीन मथारू का सफर खत्म होने जा रहा है.

रियलिटी शो में शादी करने आई थी जसलीन मथारू, नहीं मिला दूल्हा
  • 2/7
जसलीन मथारू को दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिला है. कम वोट मिलने के चलते वो शो से बाहर होने जा रही हैं. उनके साथ संजना के ऊपर भी खतरे के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन अंत में वो सेफ हो गईं और जसलीन का सफर खत्म हो गया.

 

 

रियलिटी शो में शादी करने आई थी जसलीन मथारू, नहीं मिला दूल्हा
  • 3/7
शो में पारस और जसलीन के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. आलम ये हो चला था कि शो में मौजदू दूसरे कंटेस्टेंट जलने लगे थे. अंकिता श्रीवास्त तो जसलीन और पारस की बढ़ती नजदीकियां से काफी परेशान हो गई थीं.

Advertisement
रियलिटी शो में शादी करने आई थी जसलीन मथारू, नहीं मिला दूल्हा
  • 4/7
इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि जसलीन ने पारस को काफी हद तक रिझा लिया था. पारस भी उन्हें पसंद करने लगे थे. लेकिन शायद जनता को जसलीन की पारस संग केमिस्ट्री ज्यादा रास नहीं आई.
रियलिटी शो में शादी करने आई थी जसलीन मथारू, नहीं मिला दूल्हा
  • 5/7
बीते दिनों तो गौतम गुलाटी ने जसलीन को ओवरएक्टिंग की दुकान तक बता दिया था. दरअसल जनता से पूछा गया था कि उनकी नजरों में घर में ओवरएक्टिंग की दुकान कौन है. इस सवाल पर दर्शकों ने जसलीन का नाम ले लिया था. जसलीन के लिए ये किसी झटके से कम नहीं था.
रियलिटी शो में शादी करने आई थी जसलीन मथारू, नहीं मिला दूल्हा
  • 6/7
वैसे शो के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया था जब पारस भी जसलीन से दूर होने लगे थे. अब क्योंकि जसलीन की मयूर संग नजदीकियां बढ़ रही थी, ये देख पारस उन से खफा हो गए थे. पारस ने जसलीन के मयूर के साथ रिश्ते पर सवाल भी खड़े कर दिए थे.
रियलिटी शो में शादी करने आई थी जसलीन मथारू, नहीं मिला दूल्हा
  • 7/7
लेकिन अब जसलीन मथारू का मुझसे शादी करोगे का सफर खत्म हो गया है. अपने लिए इस शो पर दूल्हा ढूंढ़ने आईं जसलीन को अब खाली हाथ ही वापस जाना पड़ेगा.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement